जेसीआई ने गरीब बच्चों के साथ नूतन वर्ष की खुशियां मनाई



गोरखपुर। जेसीआई मिडटाउन ने नव वर्ष 2020 का स्वागत गरीब बच्चों के साथ किया। उनके बीच केक काटकर खुशियां मनाई।
        अध्याय अध्यक्ष जेसी पीयूष जैन ने बताया कि बच्चों में ऊनी वस्त्र, टॉफी, खिलौने, फल, मिठाईयां, बिस्कुट, कंबल, कॉपी, किताब व लेखन सामग्री आदि वितरण किया गया। पूर्व अध्यक्ष जेसी विनीत पोद्दार ने कहा कि वर्ष 2020 के कार्यकाल की शुरुआत निर्धन एवं असहाय बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाकर  करने का प्रयास बहुत ही सुंदर कार्य है।
         जेसी रेट विंग चेयर पर्सन जेसीरेट मिताली जालान ने कहा कि वर्ष का शुभारंभ इस पुनीत कार्य से पूरी जेसी रेट विंग के लिए सम्मान एवं गर्व की बात है।
       युवा इंडिया के अध्यक्ष रत्नेश तिवारी के द्वारा अक्षर मुहिम पाठशाला के अंतर्गत गरीब बच्चों को शिक्षित करने के कार्य में जेसीआई गोरखपुर मिटाउन द्वारा सहयोग करने का एक प्रयास है।
अध्याय सचिव जेसी नवीन पालड़ीवाल ने इस कार्यक्रम में सहयोग के लिए सभी पूर्व जेसी रेट चैयरपर्सन ,जेसी सदस्यों एवं युवा इंडिया के रत्नेश का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्था पूरे वर्ष इस प्रकार के जनसेवा के विभिन्न कार्यक्रम करती रहेगी।
    यह जानकारी जनसंपर्क अधिकारी जेसी शशांक तुलस्यान ने दी।
        कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष विनीत पोद्दार पूर्व चेयरपर्सन सुधा मोदी, श्वेता अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, अनुराधा जैन जेसी अजय कारीवाल, जेसी अजय अग्रवाल, जेसी पंकज अग्रवाल, जेसी आयुष गर्ग, गौरव जैन, शिखर जैन, बिट्टू जालान, मोहित अग्रवाल, खुशाल खट्टर, अंकुर जालान, आकाश अग्रवाल जेसीरेट नेहा, पीयूष जैन,  नेहा नितिन जैन, स्मिता बरनवाल, पूजा गोयल, अंजली लीलारिया, संगीता रुंगटा आदि की सहभागिता रही।


Comments