सिखों ने फूंका पाकिस्तान का पुतला


सिखों ने फूंका पाकिस्तान का पुतला


-  ननकाना साहिब पर हमला व सिख युवक की हत्या का विरोध


- प्रदर्शन में शामिल रहे विविध संगठन 


गोरखपुर। ननकाना साहिब पर हमला और सिख की हत्या से आक्रोशित सिख समाज ने सोमवार को विभिन्न संगठनों के साथ पाकिस्तान का पुतला फूंक गुस्से का इजहार किया।
अपरान्ह तीन बजे उत्तर प्रदेश पंजाबी एकेडमी के सदस्य जगनैन सिंह नीटू एवं गुरूद्वारा जटाशंकर के अध्यक्ष जसपाल सिंह के नेतृत्व में सिख एवं हिंदू-मुस्लिम भाईचारा कमेटी के संरक्षक जनाब शाकिर सलमानी व बजरंग दल के प्रांत सह संयोजक दुर्गेश त्रिपाठी, प्रयास एक परिवर्तन संस्था अध्यक्ष प्रवीण श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में लोग शास्त्री चौक पर एकत्रित हुए और जमकर नारेबाजी करते हुए पाकिस्तान का पुतला जलाया।
इस मौके पर जगनैन सिंह नीटू ने कहा कि  ननकाना साहिब पर हमला हमारी आत्मा पर हमला है। फिर भी शांति बनाए रखने के उद्देश्य से हम लोगों ने कोई प्रर्दशन नहीं किया, लेकिन दूसरे ही दिन पेशावर में सिख युवक की हत्या कर दी गई। यह असहनीय है। पाकिस्तान में कानून नाम की कोई चीज नहीं, अल्पसंख्यक समुदाय और आस्था केन्द्रों पर हमले किए जा रहे हैं। इसके खिलाफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। शाकिर सलमानी ने मांग किया कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को देखते हुए भारत सरकार को कड़ा हस्तक्षेप करना होगा, ताकि भाईचारगी व सौहार्द कायम रह सके। दुर्गेश त्रिपाठी ने पाकिस्तान को प्रतिबंधित करने की मांग की। प्रर्दशन करने वालों में मनोज आनंद, अशोक मल्होत्रा, चरनप्रीत सिंह मोंटू, हरप्रीत सिंह साहनी, धर्मपाल सिंह राजू, रविंदरपाल सिंह, कुलदीप सिंह नीलू,  लालू सिंह, राजू उप्पल, हृदयेश पुरी, शीरा वीरजी, ज्योतिष मनीष भाटिया, प्रवीण श्रीवास्तव, जोगेंद्र पाल सिंह, मनोज गौड़ प्रांत सुरक्षा प्रमुख मुकुंद शुक्ला महानगर मंत्री विहिप राजेश गुप्ता नगर अध्यक्ष मुकेश दुआ संजय श्रीवास्तव राकेश दुबे उमेश विश्वकर्मा गौरव राय शुभम शुक्ला सहित तमाम लोग शामिल थे।


Comments