डीएम व एसएसपी ने सील एरिया का भ्रमण कर लॉक डाउन का लिया जायजा, शहर में सेनेटाइज प्रक्रिया जारी


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर कार्यालय तथा पुलिस कार्यालय में सैनिटाइजेशन की कार्रवाई की गई।



कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत अभियान चलाकर सभी थानों, चैकियों व कार्यालयों पर साफ-सफाई व सेनेटाईजेसन कराया गया।



गोरखपुर। प्रदेश सरकार द्वारा लॉकडाउन की घोषणा के बाद जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. सुनील गुप्ता ने शहर के हॉटस्पॉट क्षेत्रों व ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर लॉक डाउन का जायजा लिया। 



सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस कर्मचारियों को हर हाल में लॉक डाउन का पालन कराने की निर्देशित किया।



वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार 2 दिन का लॉकडाउन कर सार्वजनिक स्थलों मार्केट ऑफिस को सैनिटाइजर कर कोरोना चैन को तोड़ने का काम किया जा रहा है। कोतवाली थाना अंतर्गत कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं, इस लिये यह एरिया संवेदन शील है। जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन के निर्देश पर कोतवाली, तिवारीपुर राजघाट थाना क्षेत्रों में एक सप्ताह तक लॉकडाउन किया गया है। लोग अपने-अपने घरों में सुरक्षित व स्वस्थ्य रहें। तभी तो हमारा शहर कोरोना मुक्त होगा। 



वहीं एसएसपी ने कहा कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के ऊपर 188 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। लॉक डाउन का पालन करे अपने धरो में सुरक्षित रहे।



Comments