गोरखपुर के 10 निजी अस्पतालों में कोविड मरीजों की भर्ती पर रोक


  • इस वजह से लिया गया फैसला

  • सामान्य और कोरोना मरीजों के सिर्फ एक रास्ते 

  • संक्रमण न फैलने पाए इसलिए लगाई गई रोक 



गोरखपुर। शहर के जिन 11 निजी अस्पतालों को कोविड मरीजों को इलाज करने की अनुमति मिली थी। उनमें 10 निजी अस्पतालों पर प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। 


इन अस्पतालों में लेवल-टू के मरीजों को भर्ती होने की सुविधा थी। विभाग का कहना है कि इन अस्पतालों में 10 सामान्य व कोविड मरीजों के प्रवेश का एक ही रास्ता है। इसकी वजह से प्रशासन ने इस पर रोक लगाई है।


अस्पतालों को निर्देश दिया गया है कि जल्द ही सामान्य व कोविड मरीजों में प्रवेश व निकास के लिए अलग-अलग रास्तों का इंतजाम करें। शुरुआती दौर में लेवल टू व थ्री अस्पताल बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बनाया गया था। लेकिन मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण बेड फुल हो गया। इसकी वजह से प्रशासन के सामने मुश्किलें खड़ी हो गई थी।


आनन-फानन में 100 बेड टीबी अस्पताल में बने क्वारंटीन सेंटर को लेवल टू बनाया गया। इसके बाद भी मामला नहीं बना तो प्रशासन ने 11 निजी अस्पतालों को लेवल-टू बनाने का फैसला किया। इन 11 अस्पतालों में 250 बेड अधिग्रहित किए गए थे। इसके लिए सामान्य मरीजों को आठ हजार और गंभीर मरीजों के लिए एक दिन के 13 हजार रुपये शुल्क तय किए गए है।


Comments