कर रहे थे पार्टी, पहुंच गए हवालात, पुलिस ने लग्जरी कार और बाइक की सीज

गोरखपुर। कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का उल्लंघन कर पार्टी करना 12 युवकों को महंगा पड़ गया। कैंट पुलिस ने घेराबंदी कर सभी को पकड़ लिया और मौके से बरामद दस लग्जरी कार और बाइक सीज कर दी। पुलिस ने उनके खिलाफ महामारी एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। जमानती धाराएं होने के चलते पुलिस ने बाद में सभी को निजी मुचलके पर थाने से ही जमानत दे दी।



कैंट पुलिस को बुधवार देर रात सूचना मिली कि दाउदपुर में हाइवे से सटे एक मकान की तीसरी मंजिल पर कुछ लोगों ने पार्टी आयोजित की है। पैडलेगंज चौकी प्रभारी रणजीत सिंह बघेल, दरोगा आशीष पाण्डेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पार्टी में शामिल कुछ युवक शराब तो कुछ सिगरेट पी रहे थे। न तो किसी को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान था और न ही किसी ने मास्क लगाया था। पुलिस को देखते ही भगदड़ मच गई। कुछ युवक पास के मकान की छत पर कूद कर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर 12 लोगों को पकड़ लिया और थाने ले गई। मौके से पुलिस ने छह लग्जरी कार समेत चार बाइक बरामद की जिसे सीज कर दिया। बताया जा रहा है कि पकड़े गए युवक वीसीडी प्रॉपर्टी डीलिंग ग्रुप से जुड़े हैं। इस ग्रुप की पांचवीं वर्षगांठ पर पार्टी आयोजित की गई थी।


एसएसआई कैंट संतोष सिंह ने बताया कि चौकी प्रभारी पैडलेगंज की तहरीर पर तारामंडल जेमिनी गार्डेनिया निवासी अमलेश पाण्डेय, बिछिया काशीपुरम के अमित कुमार दुबे, शाहपुर प्रगति विहार के अभय प्रताप सिंह, गोरखनाथ राजेन्द्रनगर के वरूण कुमार, तारामंडल बुद्धविहार के प्रभात शाही, बेलीपार के बबलू पाण्डेय, दाउदपुर के विशाल राय, बांसगांव भटौली बाजार के राघवेन्द्र प्रताप सिंह, दाउदपुर के सुजीत, सहजनवा भक्सा के राहुल कुमार, गुलरिहा के प्रवीण मणी त्रिपाठी और नौसढ़ निवासी अजय तिवारी के खिलाफ धारा 188, 269, 270 व आपदा प्रबंधन अधिनियम 51 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी को निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया।


Comments