प्रत्येक व्यक्ति एक पौधा जरूर लगाएं-महापौर
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रदेश को हरा-भरा व खुशहाल बनाने के लिए "मिशन वृक्षारोपण 2020"के तहत वन महोत्सव सप्ताह के शुभारंभ पर आज महापौर सीताराम जायसवाल ने नगर निगम परिसर और कैम्प कार्यालय धर्मशाला बाजार पर वृक्षारोपण कर उसको संरक्षित करने की जिम्मेदारी सम्बंधित स्थानीय लोगों को सौंपी।
महापौर ने इस अवसर पर कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित करने के लिए पेड़ पौधो का सुरक्षित रहना अत्यन्त जरूरी है।महापौर ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने हमें हराभरा वातावरण सौंपा है उसको सुरक्षित अगली पीढ़ी को सौंपना भी हमारी जिम्मेदारी है। आज गुरु पूर्णिमा के दिन आज रोपित किये गये पौधे गुरु को समर्पित कर रहा हूँ। महापौर ने अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं।
इस अवसर पर स्थानीय पार्षद बबलू प्रसाद गुप्ता उर्फ छट्ठी लाल,पार्षद मनु जायसवाल,विक्की कुकरेजा,सचिन गुप्ता,दीपक जायसवाल,मधु सोनकर,रंजना सोनकर,राजन सिंह,विक्की सिंह आदि मौजूद रहे।
Comments