रोडवेज कर्मचारियों ने 7 सूत्रीय मांगों को लेकर दिया धरना



गोरखपुर : अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा उत्तर प्रदेश के आह्वान पर गोरखपुर क्षेत्र के कर्मचारियों ने कचहरी बस स्टैंड पर अमरपाल सिंह वरिष्ठ केंद्र प्रभारी राप्तीनगर डिपो की अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना किया गया। गोरखपुर क्षेत्र के सभी डिपो तथा गोरखपुर राप्ति नगर पडरौना सनौली सिद्धार्थनगर बस्ती महाराजगंज देवरिया डिपो के कर्मचारियों ने कोविड-19 के निर्धारित सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आम सभा का आयोजन किया सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने अपने 7 सूत्री मांग तथा राष्ट्रीयकृत मांग का निजीकरण बंद करने निगम और प्राइवेट वाहनों में यात्री कर एक करने संविदा कर्मचारियों का वेतन कोविड-19 के कारण आए अधारित होने पर प्रोत्साहन की कटौती रोकने 31 दिसंबर 2001 के पूर्व संविदा के चालकों परिचालकों को नियमित करने रिक्त पदों पर नियमित भर्ती करने ठेकेदारी प्रथा समाप्त करने आउटसोर्सिंग को न्यूनतम मजदूरी देने बकाया मंगाई भत्ते का भुगतान करने सेवानिवृत्त एवं कार्मिक के देव को भुगतान करने सहित एसीपी का भुगतान करने मृतक आश्रितों को नियमित नियुक्ति प्रदान करने सहित परिवहन निगम को राजकीय घोषित करने आदि का आह्वान किया गया आज की सभा में रमेश तिवारी कृष्ण चंद्र श्रीवास्तव अशोक कुमार सिंह राजेंद्र प्रसाद नायक नूरुल हसन दुर्गा प्रसाद यादव सिद्धनाथ रमाशंकर पासवान कृष्ण मोहन श्रीवास्तव आशुतोष मिश्र अनिरुद्ध यादव अच्छेलाल जयप्रकाश लाल अनुज कुमार सच्चिदानंद राय सुधीर दुबे राकेश शुक्ला श्रीवास्तव रुद्र प्रताप सिंह बहादुर सिंह अनिल सिंह बुद्धीसागर पांडे जय प्रकाश दुबे अजय मौजूद रहे।

Comments