रोट्रेक्ट क्लब गोरखपुर युवा ने गरीब बच्चों में बांटी खाद्य पदार्थ


'प्रोजेक्ट स्माइल' के तहत रोट्रेक्ट क्लब गोरखपुर युवा द्वारा कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान, देव दीपावली एवं गुरुनानक जयंती के अवसर पर बसन्तपुर वार्ड के लाल डिग्गी पार्क निकट फुटपाथ और झुग्गियों में बसर करने वाले वीर बच्चों के बीच चॉकलेट, केक, बालूशाही और लड्डू वितरित किया गया। रोट्रेक्ट अध्यक्ष रत्नेश कुमार तिवारी ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ जरूरतमंदों के बीच जाकर उनके लिए कार्य करते हैं। कोरोना संक्रमण के चलते सामान्य लोगों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं चल रही तो गरीबों की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। त्योहार सभी लोग खुशी से मना सकें इसलिए बसन्तपुर के आसपास के क्षेत्रों में लोगों/बच्चो के साथ खुशिया बांटी। टीम के सदस्‍यों का कहना था कि वे लगातार इस तरह के अभियान को संचालित करेंगे जिससे सही मायने में गरीबों को लाभ मिल सके। 

Comments