चरणबद्ध तरीके से ही हो पाएगा टीकाकरण, पहले 22 हजार स्वास्थ्यकर्मियों को मिलेगा मौका
मॉस्क, सैनेटाइजर, हैंडवॉशिंग, शारीरिक दूरी जैसे उपाय ही फिलहाल कारगर
लक्षण दिखने पर कोरोना की जांच अवश्य करवाएं
गोरखपुर, 15 दिसम्बर 2020। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्रीकांत तिवारी ने जनपदवासियों से कहा है कि जब तक उन तक कोविड की वैक्सीन की पहुंच न हो जाए तब तक सतर्कता का व्यवहार ही उनकी इस बीमारी से रक्षा करेगा। इसलिए कोविड समुचित व्यवहारों के पालन में कोई ढिलाई न बरती जाए। उन्होंने बताया कि टीकाकरण शासन से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार चरणबद्ध तरीके से ही होगा। सबसे पहले जिले के करीब 22 हजार स्वास्थ्यकर्मियों को मौका मिलेगा जिनकी लाइन लिस्टिंग लगभग पूरी हो चुकी है और जिनका विवरण कोविन पोर्टल पर लोड किया जा रहा है। ऐसे में लोगों को धैर्य के साथ-साथ सतर्कता जारी रखनी होगी। फिलहाल मॉस्क, सैनेटेजाइजर, हैंडवॉशिंग और शारीरिक दूरी के पालन जैसे उपाय ही कारगर हैं। इन सभी सतर्कताओं के बावजूद अगर कोरोना का लक्षण दिखे तो उसकी जांच अवश्य करा लेनी चाहिए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर श्रीकांत तिवारी का कहना है कि कोविड जांच के लिए अब किसी को भटकने की भी आवश्यकता नहीं है। जो लोग जांच करवाना चाहते हैं वह स्मार्ट फोन में मेरा कोविड केंद्र एप डाउनलोड कर लें। इस एप में सभी जांच केंद्रों की सूची मौजूद है। सूची के साथ संबंधित व्यक्ति से केंद्र की दूरी और दिशा का भी पता चल जाता है। इसलिए लोग कोविड के प्रति सतर्क रहें और अगर लक्षण दिखे तो जांच अवश्य करवाएं। उन्होंने कहा कि हांलाकि लग्न का सीजन समाप्त हो गया है फिर भी क्रिसमस, नये साल और कई अन्य वर्गों में शादियों की रस्म को देखते हुए सतर्कता का स्तर बनाए रखना होगा।
उन्होंने कहा कि बाहरी व्यक्ति से मिलते समय मॉस्क अवश्य लगाएं, भीड़भाड़ वाली जगहों पर मॉस्क के अलावा शारीरिक दूरी का पालन करें, हाथों को बार-बार नियमित अंतराल पर साबुन पानी से 60 सैकेंड तक धूलें और अगर हाथ धुलने का इंतजाम नहीं है तो सैनेटाइजर साथ में रखें और हाथों को सैनेटाइज करें। खांसते, छींकते समय रूमाल या टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करें। अगर किसी के परिवार को कोई सदस्य बाहर से आया है और वह बीमार है तो उसकी कोरोना जांच अवश्य करवाएं। मधुमेह, ह्रदय रोग, कैंसर, उच्च रक्तचाप, सांस के मरीज थोड़ी भी दिक्कत महसूस होने पर कोविड की जांच जरूर करवा लें। अगर किसी का कोई करीबी कोरोना पॉजीटिव हो गया हो और वह उसके निकट संपर्क में रहा है तो उसे कोरोना की जांच अवश्य करवानी चाहिए। टीका आने तक सभी को सतर्क रहना होगा।
केंद्रीकृत भंडारण के लिए फ्रीजर मिल चुके हैं
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के पीछे टीकाकरण के केंद्रीकृत भंडारण की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए 500 स्क्वायर फीट में निर्माण करवाया जा रहा है। कुल तीन फ्रीजर भी आ चुके हैं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. नीरज कुमार पांडेय ने बताया कि केंद्रीकृत भंडारण के लिए और भी फ्रीजर आएंगे। इनके अलावा जिले के सभी 40 कोल्ड चेन प्वाइंट पर कोविड वैक्सीज के लिए अलग फ्रीजर आएंगे। टीकाकरण से जुड़ी तैयारियों के कार्य में डब्ल्यूएचओ, यूनीसेफ और यूएनडीपी संस्थाएं तकनीकी सहयोग प्रदान कर रही हैं।
इन बातों का भी रखें ध्यान
• दूर से ही करें नमस्कार। गले मिलने और हाथ मिलाने से करें परहेज।
• सर्दी, खांसी, जुकाम के साथ सांस फूलने की दिक्कत हो तो कराएं कोरोना जांच।
• बिना मॉस्क और शारीरिक दूरी के ज्यादा देर तक किसी के संपर्क में न रहें।
• नांक, मुंह और आंखों को हाथों से न छूएं।
• खाने के फल-सब्जियों को धुलने के बाद ही इस्तेमाल करें।
• बाहर की चीजें न खाएं। घरेलू खाद्य सामग्री का करें इस्तेमाल।
Comments