मिनी मार्ट में शटर तोड़कर हुई चोरी



गोरखपुर। तिवारीपुर थाना क्षेत्र के इलाहीबाग़ मोहल्ले में स्थित इनायत मिनी मार्ट में बीती रात चोरों ने शटर तोड़कर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया। एसएसपी ने चोरी की वारदात को रोकने के लिए ऑपरेशन मिडनाईट की शुरुआत की पर चोरों ने कानून का कोई भय न करते हुए इस घटना को अंजाम दिया।

मिली जानकारी के अनुसार तिवारीपुर थाना क्षेत्र के इलाहीबाग में घरेलू समान बेचने वाली दुकान इनायत मिनी मार्ट में बीती रात चोरो ने दुकान का शटर तोड़कर दुकानें में रखे हुए तकरीबन साठ हजार रुपए के समान और ₹25 हज़ार नगद लेकर फरार हो गए। दुकान मालिक अनवार आलम जब सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो उन्हें चोरी की वारदात की जानकारी हुई। इसकी सूचना उन्होंने फौरन 112 नंबर को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया और थाने पर आने को कहा। दुकानदार अनवार ने बताया कि चोरों ने उनके कीमती सामान जैसे ड्राइफ्रूट, तेल की चोरी की है और नगद तकरीबन 25 हज़ार रुपए भी ले गए। पुलिस छानबीन कर रही है। चोरी करने वाले जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Comments