करोना काल के लंबे कालखंड के बाद 14 को मनाई पिकनिक

करोना काल के लंबे कालखंड के बाद 14 फरवरी को हुआ पिकनिक का आयोजन



गोरखपुर। भारत विकास परिषद के तत्वाधान में पिकनिक का आयोजन बुद्धा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी गीडा मे किया गया कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता, विवेकानंद जी एवं सरस्वती जी की फोटो पर ज्योतिषाचार्य धनेश मणि त्रिपाठी,  डॉक्टर आरपी शुक्ला,  डॉ महेंद्र अग्रवाल,  आशीष रुंगटा, कनक हरि अग्रवाल, डॉ उषा कुमार,  डॉ निशी अग्रवाल द्वारा माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।

जिसमें परिषद के सभी पदाधिकारी एवं  सदस्य गणों के परिवार ने परिवार सहित प्रतिभाग किया।

पिकनिक में कई तरह के खेल खेला गया। जैसे म्यूजिकल चेयर, हाउजी इत्यादि 

बच्चों और बड़ों सभी का बहुत मनोरंजन हुआ। सभी खेल में प्रतिभाग किए और बच्चों एवं बड़ों को पुरस्कृत भी किया गया।

डॉ. महेंद्र अग्रवाल, डॉ आर पी शुक्ला, दीपक अग्रवाल, विजय खेमका, कनक लता खेमका, डॉ उषा  कुमार, डॉक्टर कीर्ति मित्तल, डा निशी अग्रवाल,  निक्की रानी, आशीष रुंगटा, डॉक्टर मिहिर, अमित तुलसियान, शिल्पी तुलस्यान, अंकिता श्रीवास्तव, कनक हरि अग्रवाल, सौरभ दिक्षित आदि लोग मौजूद रहे।

Comments