- 28 दिनों में 29 की मौत और 1453 लोग संक्रमित पाए गए
- गोरखपुर में मिले 128 नए कोरोना मरीज, कुल एक्टिव संक्रमितों की संख्या हुई 980
- शहर के 99 संक्रमित तो ग्रामीण क्षेत्र से 21 लोग पाए गए हैं जबकि आठ अन्य लोग भी कोरोना पॉजिटिव
- आज दो मरीज़ की मौत के साथ मरने वालों की संख्या हुई 42
- 128 संक्रमित के बाद कुल 1797 कोरोना संक्रमित
गोरखपुर। जिले में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं। जिले में मंगलवार को दो और मरीज की मौत के साथ 128 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। अब गोरखपुर में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ 1797 हो गई है। इसकी पुष्टि सीएमओ डॉ श्रीकांत तिवारी ने की है।
उन्होंने बताया कि इनमें से 42 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है, जबकि 775 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। वहीं जिले में अभी भी 980 कोरोना मरीज एक्टिव हैं।
बतादें कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए प्रभाव से कोरोना ने शहर को अपने जद में लेना शुरू कर दिया है। लोग अब भी नहीं सुधरे तो स्थित और भी भयवाह हो सकती है। हालत ये है कि 31 मई तक जहां कोरोना से 80 व्यक्ति संक्रमित थे और 6 की मौत हुई, तो वहीं जून माह में 265 संक्रमित और 7 की मौत हुई, जबकि 28 जुलाई तक संक्रमितों का यह आकड़ा 1797 तक पहुंच गए, जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या भी बढ़ कर 42 हो गई है। यानि 30 जून तक जहां कोरोना से 345 व्यक्ति संक्रमित और 13 की मौत हुई थी। वहीं जुलाई माह के मात्र 28 दिनों में ही इस महामारी से जिले में 1453 लोग संक्रमित पाए गए जबकि 29 लोग मौत के मुँह में शमा गए है जो कि वेहद संवेदनशील मामला है। सिर्फ 28 दिन 29 मौत खतरे की संकेत जाहिर करती है यानि रोजाना 52 व्यक्ति संक्रमित और एक व्यक्तियों की मौत हो रही है।
यही कारण है कि संक्रमितों की संख्या में जिले के ग्रामीण क्षेत्र से ज्यादा शहरी इलाके प्रभावित हैं। वह भी खास कर गोरखनाथ तिवारीपुर कोतवाली और राजघाट थाना क्षेत्र में संक्रमितों की संख्या अधिक होने की वजह से बफर जोन और हॉटस्पॉट एरिया भी अधिक हो गए हैं। इसी कारणों से प्रशासन को इन क्षेत्रों को फिर से लॉक डाउन करना पड़ा है।
गोरखपुर में आज पाए गए मरीज़
10 मरीज़ – हुमांयुपुर
4 मरीज़ – इस्माईलपुर
4 मरीज़ – दिलेजाकपुर
3 मरीज़ – गोरखनाथ
2 मरीज़ – पुलिस लाइन
10 मरीज़ – रोडवेज
2 मरीज़ – सूरजकुंड
4 मरीज़ – मिर्ज़ापुर
2 मरीज़ – बड़गों
1 मरीज़ – बशारतपुर
1 मरीज़ – शांति नगर
1 मरीज़ – बिलन्दपुर
1 मरीज़ – शास्त्री नगर
3 मरीज़ – बेतियाहाता
1 मरीज़ – दाउदपुर
1 मरीज़ – सहारा स्टेट
1 मरीज़ – न्यू सूर्या कॉलोनी
1 मरीज़ – निकट विष्णु मंदिर
1 मरीज़ – बैंक रोड
1 मरीज़ – जटाशंकर
1 मरीज़ – गोलघर
1 मरीज़ – शाहमरूफ़
3 मरीज़ – बसन्तपुर
5 मरीज़ – धर्मशाला बाजार
1 मरीज़ – रामजानकी नगर
2 मरीज़ – मेहदरिया
1 मरीज़ – राजघाट
1 मरीज़ – झुंगिया बाजार
1 मरीज़ – खजांची चौराहा
2 मरीज़ – मेडिकल रोड
1 मरीज़ – भैंसही नरेश, बांसगांव
1 मरीज़ – रुद्रपुर, खजनी
1 मरीज़ – खोरिया भीटी, पिपरौली
2 मरीज़ – सहजनवा
1 मरीज़ – सरदार नगर
1 मरीज़ – पहाड़पुर, उरुवां
8 मरीज़ – अन्य/अज्ञात
Comments