भगवान गजानन किस रुप में माने जाते हैं शुभ और मंगलकारी?

आम, पीपल, नीम के बने गणेश जी की मूर्ति घर के मुख्य दरवाजे पर लगाना चाहिए। इससे घर में सकारात्मक उर्जा आती है जो धन और सुख में वृद्धि कारक मानी जाती है।



गाय के गोबर से बनी गणेश जी की मूर्ति धन वृद्धि कारक मानी गई। आप अपने घर में गणेश जी की ऐसी मूर्ति रख सकते हैं। रविवार या पुष्य नक्षत्र में श्वेतार्क गणेश की मूर्ति घर लेकर आएं और नियमित इनकी पूजा करें। गणेश जी की यह मूर्ति धन और सुख वृद्धी कारक मानी गई है। क्रिस्टल के बने गणेश जी की मूर्ति को वास्तुदोष दूर करने में बहुत ही कारगर माना गया है। गणेश जी के साथ क्रिस्टल की लक्ष्मी की पूजा धन और सौभाग्य वृद्धी कारक मानी जाती हैं। हल्दी से गणेश जी की मूर्ति बनाकर रखें। गणेश जी की यह मूर्ति बहुत ही शुभ और सुखदायक मानी जाती है।


Comments