दो दिन बंदी के बाद अनलॉक हुआ शहर, इन तीन जगहों पर 18 तक लॉकडाउन जारी

दो दिन बंदी के बाद फिर खुला गोरखपुर शहर, इन तीन जगहों पर 18 तक रहेगा लॉकडाउन



पूरे प्रदेश में दो दिन की पाबंदी के बाद सोमवार से गोरखपुर शहर के तीन थाना क्षेत्रों को छोड़कर सभी जगह लॉकडाउन में ढील दी गई। तिवारीपुर, कोतवाली और राजघाट थाना क्षेत्र के सभी मोहल्ले, गलियां, बाजार, कार्यालय पूरी तरह से 18 जुलाई तक बंद रहेंगे। हालांकि इन इलाकों में आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी। दवा की दुकानें, अस्पताल खुले रहेंगे। वहीं शहर के बाकी हिस्सों में सोमवार से दुकानें पहले से निर्धारित रोटेशन व समय के हिसाब से ही खुलीं।


डीएम के. विजयेंद्र पांडियन ने बताया कि काफी संख्या में कोरोना संक्रमित मिलने की वजह से शहर के तीन थाना क्षेत्रों कोतवाली, राजघाट और तिवारीपुर में 18 जुलाई तक पूरी तरह लॉकडाउन रहेगा। इन थाना क्षेत्रों में 40 से अधिक हॉटस्पॉट हो गए हैं ऐसे में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत मजबूरन इन क्षेत्रों में सात दिन तक के लिए लॉकडाउन का निर्णय लिया गया है। हालांकि इन इलाकों में इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेंगी। होम डिलीवरी की भी व्यवस्था लागू रहेगी।


संदिग्ध लोगों की कराई जाएगी सैंपलिंग


डीएम ने बताया कि कोतवाली, राजघाट और तिवारीपुर में सात दिन लॉकडाउन के दौरान संदिग्ध लोगों और बुजुर्ग लोगों की सैंपलिंग कराई जाएगी। इसके अलावा पूरे इलाके में सैनेटाइजेशन कराया जाएगा। तीनों क्षेत्रों के सभी मोहल्लों में बैरीकेडिंग कराई जाएगी ताकि लोग बेवजह कहीं आना-जाना न करें। अगर किसी को इमरजेंसी होगी तो उसे प्रवेश दिया जाएगा।


Comments