गोरखपुर के उपजिलाधिकारी हुए कोरोना पॉजिटिव, हड़कंप

गोरखपुर। जिले में तैनात एक एडीएम भी शनिवार को कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। डॉक्टरों की सलाह पर उन्होंने खुद को आइसोलेट कर दिया है। हालांकि जांच में उनके कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके दफ्तर में हड़कंप की स्थिति है। 



उनके स्टेनों, चालक, अर्दली और पेशकार समेत रोजाना उनके आस-पास रहने वाले कर्मचारियों में काफी भय है। सभी लोग रविवार को अपनी जांच कराएंगे। उधर एक दिन पहले शुक्रवार को एडीएम ने एनेक्सी भवन सभागार में आयोजित शराब की दुकानों की लॉटरी प्रक्रिया में भी शामिल हुए थे। 


हालांकि आबकारी विभाग के सूत्रों के मुताबिक वे वहां करीब आधे घंटे ही थी। कोई भी आवेदक उनके पास तक नहीं पहुंचा था। विभाग के कुछ लोग उनके साथ बैठे थे मगर उनमें भी मानक के मुताबिक सोशल डिस्टेंसिंग थी। यही नहीं पूरे हाल में लॉटरी प्रक्रिया के पहले और बीच में सैनिटाइजेशन भी हुआ था। 


इन सब के बावजूद हाल-फिलहाल में उनसे मुलाकात करने वाले जितने भी लोगों को एडीएम के संक्रमित होने की सूचना मिल रही है, वे डर जा रहे हैं। उनके दफ्तर का सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है। शनिवार और रविवार को लॉकडाउन होने की वजह से दफ्तर सील करने के लिए प्रशासन को अलग से कार्रवाई नहीं करनी पड़ी।


Comments