गोरखपुर में कोरोना का विस्फोट: एक की मौत के साथ 112 संक्रमित, कुल मरीजों की संख्या ग्यारह सौ के पार

गोरखपुर में एक साथ मिले 112 कोरोना पॉजिटिव, शहर में मचा हड़कंप



गोरखपुर। जिले में रविवार को एक साथ 112 कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। इसमें 60 मरीज शहर के, बाकी ग्रामीण क्षेत्र के शामिल हैं। इसकी पुष्टि सीएमओ डॉ श्रीकांत तिवारी ने की है।


उन्होंने बताया कि कोरोना मरीजों की संख्‍या लगातार बढ़ते जाने से हालात सम्‍भालने में काफी मुश्किलें आ रही हैं।


बीआरडी मेडिकल कालेज में कोरोना वार्ड पूरी तरह फुल हो चुका है। अब वहां नए मरीजों को बड़ी दिक्‍कत हो रही है। उधर, प्रशासन ने सोमवार से कोरोना मरीजों के लिए स्‍वेच्‍छा से होटलों में रहने का विकल्‍प खोल दिया है।


उन्होंने बताया कि अगर इसी तरह से संक्रमितों की संख्या में बड़ोहोत्री होती रही तो वह दिन दूर नहीं वेंटिलेटर सहित बेडो के लिए भी लोगों की परेशानियां बढ़ सकती है। समय रहते सभी को सतर्क होने की जरूरत है। सावधानी ही कोरोना का संजीवनी है। 


 


बता दें कि जिले में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या ने स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ा दी है। वहीं बीआरडी मेडिकल कॉलेज में कोरोना वार्ड फुल होने के वजह से गंभीर मरीजों के भर्ती के लिए भी रोक लगा दिया गया है। अब जिले में 112 मरीज मिलने के बाद कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 1103 हो गई है। एक की और कोरोना से जान गवाने के बाद अब मरने वालों की संख्या 23 पहुंच गई है। जबकि 541 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। इसके अलावा 539 भर्ती मरीजों की इलाज चल रही है।


इसमें शहर के झारखंडी से एक, इस्माइलपुर से तीन, जिलाधिकारी कार्यालय से एक कर्मी, उपजिलाधिकारी कार्यालय से चार कर्मी, बिछिया से एक, रेलवे चिकित्सालय के 11, कजाकपुर से एक, हुमायूंपुर से 10, तहसील सदर से 3 कर्मी, पादरी बाजार से एक, बसंतपुर से चार, सूरजकुंड से चार, तुर्कमानपुर से दो, रुस्तमपुर से एक, मिर्जापुर से तीन, दाउदपुर से एक, रेलवे गोल्फ कॉलोनी से एक, तरंग क्रॉसिंग से एक, छोटे काजीपुर से तीन, मियां बाजार के दो और तारामंडल से दो संक्रमित पाए गए हैं।


ग्रामीण क्षेत्र की बात करें तो बरहमपुर के तीन (भैसहिनरमदत्त से दो अमदिना से एक ) कैंपियरगंज के दो (साहबगंज से एक, तहसील से एक ), चारगावां के बीआरडी से एक, गगहा के हाटा बाजार से नौ, गोला के काकरही से दो, कौड़ीराम के महरौली से एक, क्या हां तो पिपराइच खास से एक और हरफापुर से दो, पीपरौली के पंद्रह ( मालवीय नगर से एक पिपरई से दो महावीर छपरा से एक गिडा कार्यालय के 3 कर्मी, बरहुआ से तीन, सेक्टर 5 से एक, उसका पिपराली से दो, मकरा से एक और डवरपार से एक) सहजनवां के सात संक्रमित ( रानीपुर से तीन, जूटमिल के पास से दो और साहजनवा खास से दो मरीज), सरदार नगर के हरपुर नौआबारी चौरी चौरा से एक, उरवां के दुहारा से एक के अलावा अन्य सात कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।


Comments