गोरखपुर में प्राइवेट डॉक्‍टर सहित 42 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, दो की मौत

कोरोना का कहर: गोरखपुर में प्राइवेट डॉक्‍टर सहित 42 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, दो की मौत



गोरखपुर। जिले में कोरोना का संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को निजी अस्पताल के चिकित्सक समेत 42 संक्रमित मिले हैं। बीआरडी मेडिकल कालेज में तीन संक्रमितों की मौत हुई है। इसमें दो गोरखपुर के हैं।


रविवार को कोरोना संक्रमण के 518 नमूनों की जांच हुई। 476 निगेटिव व गोरखनाथ क्षेत्र के एक निजी चिकित्सक समेत 42 में संक्रमण की पुष्टि हुई। संक्रमितों में से 32 शहर के हैं। जिले अब संक्रमितों की संख्या 1582 हो गई है। 751 ठीक होकर घर गए। 39 की मौत हो चुकी है। 792 का इलाज चल रहा है।


संक्रमण के प्रसार के आंकड़ों के लिहाज से रविवार स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन के लिए राहत भरा रहा। रविवार को संक्रमितों की संख्या कम रही। रेलवे चिकित्सालय में एक संक्रमित को छोड़कर किसी सरकारी कार्यालय के किसी व्यक्ति में संक्रमण नहीं मिला। शहर के 23 स्थानों से लिए गए नमूनों में 32 लोग संक्रमित पाए गए। 10 संक्रमित ग्रामीण इलाकों से हैं। 



भौवापार के रहने वाले एक डॉक्टर गोरखनाथ क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में प्रैक्टिस करते हैं। बताया जाता है कि वह गोरखनाथ क्षेत्र में ही रहते भी हैं। एहतियात के तौर पर जांच कराई, तो रिपोर्ट पॉजिटिव आया। इसके अलावा बीआरडी मेडिकल कॉलेज का एक कर्मी भी पॉजिटिव आया है। बीआरडी में लगातार पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। एक दिन पूर्व ही एक कर्मी के चार सदस्य पॉजिटिव आ चुके हैं। इसके अलावा शहर के विकास नगर, सहारा स्टेट, रामनगर, हसनगंज, बशारतपुर, तारामंडल, हड़हवा फाटक, तुर्कमानपुर, गोपालपुर, बिछिया कॉलोनी, गीता वाटिका, आर्यनगर, गीता प्रेस, अस्थाई कारागार, हुमायुपुर में एक-एक मरीज मिले हैं। वहीं, बेहियाहाता में दो, कूड़ाघाट में तीन, शाहपुर में दो, गोरखनाथ में दो, मोहद्दीपुर में तीन, रुस्तमपुर में दो, इस्माइलपुर में दो मरीज मिले हैं। सीएमओ डॉ श्रीकांत तिवारी ने बताया कि संक्रमित के परिजनों की कोरोना जांच कराई जाएगी। संपर्क में आने वाले लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है। 


इन ग्रामीण इलाकों में मिले मरीज
सीएमओ डॉ श्रीकांत तिवारी ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में गोला के पुरवा और चिकनिया में एक-एक मरीज, कौड़ीराम के भौवापार में एक, पिपरौली के भरवलिया बुजुर्ग में दो और बहरामपुर में एक मरीज मिला है। इसके अलावा अलग-अलग थाना क्षेत्र में तीन और मरीज मिले हैं। 


कई परिवार भी कोरोना की चपेट में 
शहर में कई परिवार कोरोना की चपेट में आ गए हैं। इसमें कई ऐसे भी परिवार हैं, जिनके कई सदस्य संक्रमित मिले हैं। इनमें इस्माइलपुर के एक ही परिवार के दो लो पॉजिटिव हैं। इनमें एक महिला और एक युवक शामिल है। इसके अलावा बेतियाहाता के एक ही परिवार के दो लोग संक्रमित मिले हैं। इनमें एक 50 साल की महिला और एक 17 साल की किशोरी है। बताया जाता है कि दोनों मां बेटी हैं। वहीं, कूड़ाघाट के वार्ड नंबर एक के रहने वाले एक ही परिवार के तीन लोग भी पॉजिटिव मिले हैं। इनमें एक युवक और दो बुजुर्ग हैं। सीएमओ ने बताया कि संक्रमितों के गांव व मोहल्ले सील कर दिए गए हैं। सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है।


बीआरडी में हुई तीन की मौत
दो दिन पहले मेडिकल कॉलेज में भर्ती महानगर के मिर्जापुर निवासी 54 वर्षीय व्यक्ति व सहजनवां के बेलवा निवासी 47 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। दोनों की हालत गंभीर थी। इसके अलावा कुशीनगर के कुबेरनाथ निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। प्राचार्य डॉ. गणेश कुमार ने बताया कि सभी शव कोविड 19 प्रोटोकाल के तहत परिजनों को सौंप दिए गए।


शहर के मामले
विकास नगर- 01


सहारा एस्टेट- 01
बेतियाहाता- 02


रामनगर- 01
शाहपुर- 02


हसनगंज- 01
बशारतपुर- 01


तारामंडल- 01
गोरखनाथ- 02


हड़हवा फाटक- 01
कूड़ाघाट- 03


मोहद्दीपुर- 03
रुस्तमपुर- 02


तुर्कमानपुर- 01
गोपालपुर- 01


बिछिया- 01
गीता वाटिका क्षेत्र- 01


इस्माईलपुर- 02
आर्यनगर- 01


गीताप्रेस क्षेत्र- 01
अस्थायी कारागार- 01


रेलवे चिकित्सालय- 01
हुमायूंपुर- 01



ग्रामीण क्षेत्रो के मामले


चरगांवा के बीआरडी- 01
गोला के पुरवा बाजार- 01


चिकनिया- 01
कौड़ीराम के भौवापार- 01


पिपरौली के भरवलिया बुजुर्ग- 02
बहरामपुर- 01


Comments