गोरखपुर शहर में मौत को दावत दे रहे हैं लोग, अब भी नहीं संभले तो स्थिति होगी भयावह

गोरखपुर शहर में मौत को दावत दे रहे हैं लोग, सात दिन में बने 70 कोरोना हॉटस्पॉट



गोरखपुर। कोरोना संक्रमण काल में घर के किचन से लेकर दफ्तर तक के बदले हालात से रूबरू होने के साथ ही लॉकडाउन की दुश्वारियां भी झेल चुके शहर के तमाम लोग अब भी जरूरी सतर्कता बरतने से परहेज कर रहे हैं। उनकी यही लापरवाही शासन से पहले खुद समूचे शहर को लॉकडाउन की तरफ ले जा रही है। पिछले छह दिनों से तीन थाना क्षेत्रों कोतवाली, तिवारीपुर और राजघाट थाना क्षेत्र या यूं कह ले कि शहर के आधे हिस्से में लॉकडाउन बरकरार है तो अब जल्द ही कैंट थाना क्षेत्र में भी लॉकडाउन लगने की स्थिति पैदा हो गई है।



जिला प्रशासन ने सोमवार से इस थाना क्षेत्र में भी लॉकडाउन लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसे लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व सदर तहसील के एसडीएम गौरव सिंह सोगरवाल ने डीएम के. विजयेंद्र पांडियन को अपनी रिपोर्ट भेज दी है। अंतिम फैसला उन्हीं को लेना है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट का कहना है कैंट थाना क्षेत्र में 17 हॉटस्पॉट हो गए हैं। कोरोना को लेकर सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी गाइडलाइन के मुताबिक पांच से अधिक हॉटस्पॉट हो जाने पर संबंधित थाना क्षेत्र, क्लस्टर में परिवर्तित हो जाता है। ऐसे में संक्रमण का प्रभाव कम करने के लिए उसे पूरी तरह बंद करना जरूरी है।


उधर सूत्रों के मुताबिक तीन थाना क्षेत्र में लगा लॉकडाउन भी बढ़ सकता है। हालांकि अभी इसपर कोई निर्णय नहीं हुआ है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट का कहना है कि इन इलाकों में कैंप लगाकर रेंडम नमूने लिए जाएंगे। जांच रिपोर्ट और पूरे हालात का अध्ययन करने के बाद ही डीएम, लॉकडाउन खत्म करने या बढ़ाने के संबंध में कोई निर्णय करेंगे।


Comments