गोरखपुर में कमिश्नर कार्यालय और सदर तहसील के कर्मियों समेत 36 मिले कोरोना पॉजिटिव
गोरखपुर। जिले में कोरोना संक्रमितों के मामले थम नहीं रहे हैं। मंगलवार को 36 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें शहर के 28 मरीज शामिल हैं। मरीजों में दो कमिश्नर कार्यालय, दो सदर तहसील, दो कैंट थाना और एक पुलिस लाइंस का कर्मी शामिल है।
शहर की बात करें तो रहमत नगर, राजघाट, मिर्जापुर, मूक बधिर विद्यालय क्षेत्र, रेलवे अस्पताल, शाहपुर, कोतवाली, कूड़ाघाट में मरीज मिले हैं। जबकि ग्रामीण क्षेत्र में पिपराइच, सहजनवां, खोराबार, भटहट, उरुवा, बांसगांव और पिपरौली में मरीज मिले हैं।
इसके बाद से जिले में मरीजों की संख्या 790 हो गई है। इनमें 439 ठीक होकर घर जा चुके हैं। जबकि 334 मरीजों का इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक कमिश्नर
कार्यालय में 52 साल का एक कर्मी और उनका 13 साल का बेटा संक्रमित मिला है।
सदर तहसील में 48 और 42 साल का एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है। रामजानकी नगर में 39 साल का शख्स, रहमत नगर में एक ही परिवार के चार लोग संक्रमित मिले हैं। इनमें दो महिला, एक युवती और एक युवक शामिल है। इनकी उम्र 29, 28, 20 और 24 है।
शास्त्री नगर का 23 साल का युवक, मिर्जापुर का 36 साल का युवक, स्टार हॉस्पिटल का 23 साल का युवक, कैंट थाने के 43 और 46 साल के व्यक्ति, मूक बधिर विद्यालय क्षेत्र के तीन लोग भी संक्रमित मिले हैं। इनमें एक 18 साल की युवती, 21 साल का एक युवक और 44 साल का एक व्यक्ति शामिल है।
वहीं, पुलिस लाइंस का 30 साल का एक युवक, राजघाट का 33 साल का युवक, तिवारीपुर के सिधारीपुर की एक 24 साल की युवती, बशारतपुर के शक्तिनगर कॉलोनी की 32 साल की महिला, जटेपुर का 84 वर्षीय बुजुर्ग संक्रमित मिला है।
इसके अलावा कूड़घाट और रेलवे अस्पताल के तीन-तीन लोग संक्रमित मिले हैं। सीएमओ डॉ श्रीकांत तिवारी ने बताया कि संक्रमितों के परिजनों की जांच कराई जाएगी। उनके संपर्क में आने वाले लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम को लगाया गया है।
इन ग्रामीण क्षेत्रों में मिले मरीज
ग्रामीण क्षेत्रों की बात करें तो बांसगांव के कलवारी में 21 साल का युवक, पिपराइच के बेलवा में 28 साल की महिला, उरुवा के रुधौली के 30 साल का युवक, उरुवा बाजार का 44 साल का व्यक्ति, भटहट के जंगल सकनी का 37 साल का युवक, गगहा के हाटा बाजार की 55 साल की महिला संक्रमित मिली है।
गोरखपुर में तेजी से बढ़ रहा है संक्रमण,आज मिले 36 मरीजो में 28 शहर के निकले
गोरखपुर में आज पाए गए मरीज़
1 मरीज़ – पुलिस लाइन गोरखपुर
4 मरीज़ – रहमत नगर,
1 मरीज़- राजघाट
2 मरीज़ – मिर्ज़ापुर
1 मरीज़ – रामजानकी नगर
1 मरीज़ – स्टार हॉस्पिटल
1 मरीज़ – तहसील सदर कार्यालय
1 मरीज़ – शास्त्री नगर, गोरखपुर
1 मरीज़ – कमिश्नर ऑफिस
3 मरीज़ – मूक बधिर विद्यालय, हुमांयुपुर
1 मरीज़ – बशारतपुर
1 मरीज़ – शाहपुर
1 मरीज़ – जटेपुर
1 मरीज़ – LIU आफिस
1 मरीज़- गोरखनाथ
3 मरीज़ – रेलवे अस्पताल
1 मरीज़ – कोतवाली थाना
1 मरीज़ – रौनीयारी मोहल्ला
1 मरीज़ – निकट देवकी गैस गोदाम
1 मरीज़ – सिधारीपुर, गोरखपुर
1 मरीज़ – बेलवा, पिपराईच
1 मरीज़ – मंझरिया, पिपराईच
1 मरीज़ – मालवीय नगर
1 मरीज़ – जंगल सकनी, भटहट
1 मरीज़ – रुधौली, उरुवां
1 मरीज़ – उरुवां बाजार
1 मरीज़ – कलवारी, बांसगांव
1 मरीज़ – कालेसर, पिपरौली
Comments