खांसी-बुखार से जूझते हुए बेचता रहा चना, बांट दी दस लोगों को कोरोना

खांसी-बुखार से जूझते हुए बेचता रहा चना, बांट दी दस लोगों को कोरोना



गोरखपुर। बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच इस कदर लापरवाही हो रही है कि स्थिति नियंत्रण से बाहर होती जा रही है। एक तरफ प्रशासनिक लापरवाही तो दूसरी तरफ जानबूझकर खुद के साथ लोग खिलवाड़ करने पर आमादा हैं। कोतवाली थाना क्षेत्र में एक बुखार और खांसी से पीड़ित चना वाला ठेले पर चना बेचता रहा और वहीं पास दुकानदार उसी ठेले से चना खाते रहे। 


नजीता, चना वाला कोरोना संक्रमित तो निकला ही साथ ही 10 दुकानदार भी कोरोना संक्रमित हो गए। यह मामला तब पकड़ में आया जब 10 दुकानदारों की कहीं आने-जाने की हिस्ट्री नहीं मिली और पता चला कि वे सभी एक चना वाले के यहां से चना खा रहे थे। ठेले वाले के बारे में हिस्ट्री निकाली गई तो पता चला कि वह लगतार घूम घूम कर चना बेचता रहा और अचानक एक दिन बुखार और खांसी के चपेट में आ गया। बुखार और खांसी आने के बाद भी उसने चना बेचना नहीं छोड़ा और लगातार चना बेचता रहा। 


एक ही गली के 10 दुकानदारों के चपेट में आने से गहराया था शक


जिलाधिकारी के. विजयेन्द्र पाण्डियन ने बताया कि सूचना मिली के मायाबाजार में एक गली में एक साथ 10 दुकानदान संक्रमित हो गए। जब हिस्ट्री तलाशी गई तो पता चला कि सभी ने चना वाले के यहां से चना खाया था जो खुद बुखार और खांसी से पीड़ित था। उसकी जांच हुई तो वह भी कोरोना पॉजिटिव निकला। 


बताया कि इस क्षेत्र में इस तरह के कई केस सामने आए हैं। ऐसे में एहतिहात के तौर पर कोतवाली थाना क्षेत्र को पूरी तरह से 18 तक बंद करना पड़ा। इसी तरह के केस राजघाट और तिवारीपुर थाने में भी मिले। ऐसे में ये दोनों थाना क्षेत्र भी 18 तक बंद रहेंगे। 


सतर्क रहें, अपनी सुरक्षा करें


जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि अगर जरूरी न हो तो घर से न निकलें। प्रशासन और पुलिस के लोग सड़क पर सिर्फ इसलिए दिख रहे हैं कि लोगों की कोरोना से सुरक्षा हो सके। ऐसे में अनुरोध है कि अधिक से अधिक समय घर में बिताएं।  


Comments