मेडिकल कॉलेज और रेलवे अस्पताल के दो कर्मी संक्रमित समेत मिले 39 कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या 1142 पहुंची

संक्रमितों की संख्या इसी कदर बढ़ती रही तो वेंटिलेटर सहित बेडो के लिए भी लोगों की परेशानियां बढ़ सकती है: सीएमओ



गोरखपुर। जिले में सोमवार को 39 कोरोना पोजीटिव पाए गए है। इसमें 20 मरीज शहर के, बाकी ग्रामीण क्षेत्र के शामिल हैं। इसकी पुष्टि सीएमओ डॉ श्रीकांत तिवारी ने की है।


उन्होंने बताया कि अगर इसी तरह से संक्रमितों की संख्या इसी कदर बढ़ती रही तो वह दिन दूर नहीं वेंटिलेटर सहित बेडो के लिए भी लोगों की परेशानियां बढ़ सकती है। समय रहते सभी को सतर्क होने की जरूरत है। सावधानी ही कोरोना का इलाज है। अगर लोग अब भी नहीं संभले तो स्थिति बहुत भयावह हो सकता है।


बता दें कि जिले में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या ने स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ा दी है। वहीं बीआरडी मेडिकल कॉलेज में कोरोना वार्ड फुल होने के वजह से गंभीर मरीजों के भर्ती के लिए भी रोक लगा दिया गया है। अब जिले में 39 मरीज मिलने के बाद कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 1142 हो गई है।तो वहीं अब मरने वालों की संख्या 23 पहुंच गई है। जबकि 587 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। इसके अलावा 532 भर्ती मरीजों की इलाज चल रही है।


जानकारी के मुताबिक बीआरडी मेडिकल कॉलेज और रेलवे अस्पताल के दो कर्मी पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा जटाशंकर, शक्तिनगर, शाहपुर, आजाद नगर, तुर्कमानपुर, मोहद्दीपुर, पादरी बाजार, हुमायूंपुर, गोरखनाथ में एक-एक मरीज मिले हैं। वहीं हुमायूंपुर उत्तरी में एक ही परिवार के दो लोग संक्रमित बताए जा रहे हैं। उसी मोहल्ले के दो अन्य लोग पॉजिटिव मिले हैं।


शास्त्रीपुरम विस्तार में दो कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि बिलंदपुर, नंदानगर, राजघाट में एक-एक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सीएमओ डॉ श्रीकांत तिवारी ने बताया कि संक्रमित के परिजनों की कोरोना जांच की जाएगी। उनके संपर्क में आने वाले लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है।


 


इन ग्रामीण इलाकों में मिले मरीज


ग्रामीण क्षेत्रों की बात करें तो बेलघाट के बनकटा में एक, कैंपियरगंज के बाड़ागड़ी, पीपीगंज, गुलरिया, सेमरा नंबर एक, गोला के खैरखीटा डीगर, पडौली, कोटिया नायक, बिसरा, गोला में एक-एक मरीज मिले हैं। इसके अलावा मझगांवा के जंगल कौडिय़ा में चार संक्रमित मिले हैं। जबकि बेलीपार, सरदार नगर के रामगढ़ उर्फ चौरी, तहसील चौरीचौरा और पिपरौली के बरहुआ में एक-एक पॉजिटिव मरीज मिले हैं।


 


पॉजिटिव मिला कोई पूछने तक नहीं आया


साहबगंज के सब्जी मंडी के पास एक व्यक्ति करीब चार दिन पूर्व पॉजिटिव आया है। इलाका सील कर दिया गया लेकिन संक्रमित को किसी ने अस्पताल तक पहुंचाने की जहमत नहीं उठाई। युवक के पड़ोसी ने मदद की, फिर युवक की बहन ने मोबाइल फोन पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गौरव सिंह सोगरवाल से मोबाइल फोन पर बात की। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने देररात तक शिफ्ट कराने का भरोसा दिलाया है। परिवार आर्थिक रूप से काफी कमजोर है। कोरोना संक्रमण की वजह से स्थिति और बिगड़ गई है।


Comments