- गोरखपुर एडीएम फाइनेंस हुए कोरोना पॉजिटिव, दफ्तर में मचा हड़कंप
- गोरखपुर बीआरडी में कोरोना संक्रमण का बढ़ा खतरा, इस मशीन के खराब होने से परेशान हैं लोग
जिले में शनिवार को 109 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। अब गोरखपुर में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ 1539 हो गई है।
फूटा कोरोना का बम : उपजिलाधिकारी वित्त समेत 109 नए कोरोना पॉजिटिव, दो की मौत
गोरखपुर। जनपद में शनिवार को एडीएम वित्त समेत 109 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। तो वहीं दो मरीज़ को और कोरोना लील लिया। कुल संक्रमितों की संख्या 1539 हो गई है। इसमें 37 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। जबकि 744 मरीजों को डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में 759 भर्ती संक्रमितों का विभिन्न हॉस्पिटल में इलाज चल रही है। आज जिले में 109 संक्रमित मिले हैं। इनमें शहर के 67 तो ग्रामीण क्षेत्र के 39 मरीज तो तीन अन्य शामिल हैं, इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1539 हो गयी है।
यह जानकारी सीएमओ डॉ श्रीकांत तिवारी ने दी है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 758 है तो वहीँ 744 लोग इस बीमारी से ठीक होकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो कर घर जा चुके हैं।
शहर के जो मामले सामने आए हैं उनमे बिछिया में दस मरीज मिले हैं। जबकि हुमायूं पुर से सात, जटाशंकर के चार और तहसीलदार कार्यालय के तीन कर्मी, इस्माईल पुर के तीन, सिविल लाइन के तीन मरीज तो क्राईम ब्रांच के दो कर्मी, मिर्जापुर, हिमायु पुर उत्तरी, फटिलाईजर, माया बाजार, बेतियाहाता और निकट अशोक गैस गोदाम के दो दो मरीज पाए गए हैं।
वहीं रसूलपुर, तारा मंडल, शाहपुर, पुलिस लाइन, बसंतपुर, छोटे काजीपुर, दीवान बाज़ार, साहेबगंज, सिटी मॉल, सिविल कोर्ट, हिंदी बाजार, गणेश पुरम, गंगा टोला, जफरा बाजार, मोहद्दीपुर, मानस विहार कॉलोनी, नई बाजार, बशारतपुर, शास्त्री चौक, नरसिंहपुर, मैत्री पुरम और हुसैन नगर के एक एक मरीज़ मिले हैं।
ग्रामीण क्षेत्र में चार गावां से दस, पिपराइच से नौ, बड़हल गंज से छह, खोरा बार से पांच, बासगांव से चार और पिपरौली से दो मरीज मिले हैं। इसके अलावा अन्य तीन लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
कुशीनगर में चार बैंक कर्मियों सहित 20 मिले कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव संक्रमितों की संख्या हुई 128
संतकबीरनगर में सीएचसी के डॉक्टर समेत 53 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, एक गांव में मिले 17 संक्रमित
Comments