भारत सहित पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के संक्रमण की बढ़ती दर थम नहीं पा रही है। सभी देश साबुन से हाथ धोने या फिर अल्कोहल युक्त सैनेटाइजर से हाथ साफ करने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे हैं। संक्रमण का भय इस कदर लोगों में व्याप्त हो चुका है कि वे अपने मोबाइल फोन भी सैनेटाइजर से साफ कर रहे हैं।
कुछ लोग फोन को वायरसरहित बनाने के लिए एंटी बैक्टीरियल वेट-वाइप्स भी उपयोग कर रहे हैं। लेकिन कई ऐसे भी हैं जो अल्कोहल युक्त सैनेटाइजर से ही अपने फोन को सैनेटाइज कर रहे हैं।
इन लोगों को सैनेटाइजर से फोन को होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी नहीं है। दरअसल ऐसा करने से फोन की स्क्रीन के साथ-साथ हेडफोन जैक और स्पीकर भी खराब हे रहे हैं।
वहीं, देश की राजधानी दिल्ली के एक निजी मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर वाले ने बताया कि संक्रमण फैलने के बाद से मोबाइल रिपेयरिंग के लिए आने वालों में से अधिकतर वही हैं जिन्होंने अपने फोन को अल्कोहल आधारित सैनिटाइजर से साफ किया है। सेंटर के एक मैकेनिक ने बताया कि कई लोग मोबाइल को इस तरह से सैनिटाइज कर रहे हैं कि हेडफोन जैक में सैनिटाइजर घुस जा रहा है। जिससे फोन में शॉर्ट सर्किट हो रहा है।
इसके अलावा कई लोगोंं की डिस्प्ले और कैमरा लेंस भी सैनिटाइजर की वजह से खराब हो हुए हैं। ऊपर की तस्वीर को देखकर आप समझ सकते हैं कि सैनिटाइजर लगाने के कारण डिस्प्ले पर किस तरह का पीलापन आया है। अगली स्लाइड में जानें मोबाइल साफ करने का सही तरीका..
मेडिकल वाइप्स का करें इस्तेमाल
आप मोबाइल साफ करने के लिए बाजार में उपलब्ध 70 फीसदी एल्कोहल वाले मेडिकल वाइप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन वाइप्स के जरिए आप फोन के कोनों और बैक पैनल को सही तरह से साफ कर पाएंगे। साथ ही इससे बैक्टीरिया का खात्मा हो जाएगा।
Comments