UP में तीन दिन, गोरखपुर के तीन थानों में एक सप्ताह के लिए सबकुछ बंद

अनावश्यक रूप से बाहर निकलने पर पाबंदी 


डी एम का अनुरोध जानता अपने घरों में ही सुरक्षित रहे



गोरखपुर। प्रदेश सरकार के 10 जुलाई की रात्रि 10 बजे से 13 जुलाई प्रात: पांच बजे तक पूर्ण बंदी के निर्देश के क्रम में डीएम के.विजयेंद्र पांडियन ने जनपद में भी इस अवधि में पूर्ण बंदी के आदेश दिए हैं। कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को लेकर जिला प्रशासन ने राजघाट, कोतवाली व तिवारीपुर थाना क्षेत्र में एक सप्ताह तक पूर्ण बंदी की घोषणा की है। इन तीनों थाना क्षेत्रों में 18 जुलाई तक सभी प्रतिष्ठान व संस्थान के साथ ही हर तरह की गतिविधियां बंद रहेंगी। इस दौरान सिर्फ आवश्यक सेवाओं को छूट दी जाएगी।


कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच जिला प्रशासन ने लिया निर्णय


जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पांडियन ने बताया कि इन तीनों थाना क्षेत्रों के प्रमुख बाजारों में संक्रमण के लगातार मामले मिलने के कारण कलस्टर बन गया है। रोक के बावजूद दुकानदार हॉट स्पॉट क्षेत्रों में दुकानें खोलकर सामान बेच रहे हैं, इसलिए इन इलाकों में पूर्ण बंदी अपरिहार्य हो गई है। इस दौरान मेडिकल स्टोर व सब्जी विक्रेताओं को अनुमति रहेगी। इसके अलावा ऑनलाइन मांग पर सामान उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके लिए प्रभारी की अनुमति लेनी होगी। एंबुलेंस, पुलिस-प्रशासन के वाहनों की आवाजाही तथा अखबार वितरण पर कोई रोक नहीं होगी। बाजार, कार्यालय, माल व कांप्लेक्स पूर्ण रूप से बंद रहेंगे। 


तीन थाना क्षेत्रों में 18 तक पूर्ण रूप से बंदी 


जनपद में जगह-जगह हॉट स्पॉट बनने के कारण जिला प्रशासन के समक्ष मैन पावर का भी संकट उत्पन्न हो गया है। शहर में 80 से अधिक हॉट स्पॉट हो गए हैं। खासतौर पर इन तीनों थाना क्षेत्रों में संक्रमण काफी तेजी से बढ़ा है। इसी कारण इन क्षेत्रों में 10 जुलाई की रात्रि से 18 जुलाई तक पूर्ण रूप से बंदी के आदेश दिए गए हैं।


सात दिन में पूरा इलाका होगा सैनिटाइज


जिला प्रशासन सात दिन में इन तीन थाना क्षेत्रों के सभी घरों व दुकानों समेत अन्य जगहों को सैनिटाइज कराएगा। घर-घर सर्वे कराया जाएगा। किसी में कोरोना संक्रमण के लक्षण मिलने पर उसका सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा। कैंप लगाकर बुजुर्ग व बीमारों के भी सैंपल लिए जाएंगे।


शासन के निर्देश पर जिले में तीन दिन पूर्ण बंदी रहेगी जबकि राजघाट, कोतवाली और तिवारीपुर समेत तीन थाना क्षेत्रों में 10 जुलाई की रात्रि से 18 जुलाई तक प्रतिबंध रहेगा। आम जनता से अनुरोध है कि जरूरी सामान का इंतजाम कर घर में रख लें। इमरजेंसी सेवा के लिए जिला प्रशासन का कंट्रोल रूम क्रियाशील रहेगा। अनावश्यक रूप से बाहर निकलने पर पाबंदी रहेगी। स्थिति अत्यंत ही संवेदनशील है, जनता से अनुरोध है कि घरों में ही रहे।


- के. विजयेंद्र पांडियन, जिलाधिकारी।


 


Comments