सीएम योगी ने किया श्रीराम मंदिर भूमि पूजन का श्रीगणेश

राम मंदिर भूमि पूजन की तैयारियां शुरू, दो दिन पहले अयोध्या पहुंचे यूपी सीएम योगी



अयोध्या (राप्ती सिमरन न्यूज)। राम मंदिर के भूमि पूजन की घड़ी अब नज़दीक आ गई है। 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर की नींव रखेंगे। इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीटर पर ट्वीट कर लोगों से अपील की गई है कि वो घर पर बैठकर ही ऐतिहासिक दृश्य का नजारा लें। 



वहीं राम मंदिर भूमि पूजन से दो दिन पहले आज सीएम योगी अयोध्या पहुंच गए हैं। सीएम योगी यहां भूमि पूजन के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। इसके साथ ही वह अधिकारियों से भी बैठक करेंगे और उन्हें सुरक्षा एवं कोरोना वायरस को देखते हुए कुछ अहम निर्देश जारी करेंगे। 



यूपी सीएम ने इस दौरान भूमि पूजन स्थल के अलावा हनुमानघड़ी मंदिर का दौरा भी किया। इस बीच उन्होंने ट्वीट किया, 'अवधपुरी प्रभु आवत जानी, भई सकल सोभा कै खानी।' सीएम ने लिखा कि कई शताब्दियों की प्रतीक्षा अब पूर्ण हो रही है, व्रत फलित हो रहे हैं, संकल्प सिद्ध हो रहा है। सभी श्रद्धालुजन घर पर दीप जलाएं, श्रीरामचरितमानस का पाठ करें। प्रभु श्री राम का आशीष सभी जनों को प्राप्त होगा


Comments