उक्त उद्गार मां की अराधना व फलाहार कार्यक्रम पूज्य बाबू जी श्री दुर्गा प्रसाद ने कहा।
डॉ अमित जी ने कहा कि फलाहार कार्यक्रम से आम जन के बीच धार्मिक पर्वों के प्रति आस्था में वृद्धि का संदेश जाता है।
अध्यक्षता डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव (शिक्षा शास्त्र विभाद्याझ सेडिका )ने कहा कि फलाहार कार्यक्रम के जरिए हमारी भावनात्मक एकता को बल मिलता है।
आगन्तुकों का स्वागत करते हुए मंगीरिश समूह के मुखिया ई0 संजीत कुमार ने कहा कि यह एक सुखद संयोग है कि इधर पिछले कई वर्शों से नवरात्र के अवसर पर फलाहार कार्यक्रम का आयोजन स्वर्गीय डॉक्टर स्वर्गीय बड़े भाई डॉ अशोक कुमार श्रीवास्तव (लोकप्रिय समाजसेवी व राजनेता) के द्वारा प्रारंभ यह मा आराधना व फलाहार उन्हीं की प्रेरणा से अनवरत जारी रहेगा। इससे परस्पर सद्भावना एवं एकता की भावना को बल मिलता है। हमें अपने पर्वों को परस्पर मिल-जुलकर मनाना चाहिए इससे सामाजिक विकास का धरातल तैयार होता है।
इं0 रंजीत कुमार ने कहा कि नवरात्र व्रत से हमें आत्मबल प्राप्त होता है। धन्यवाद एवं आभार ई अनुभव कुमार ने व्यक्त किया।
अंत में सभी ने आगंतुकों ने इस महामारी करोना को जल्द से जल्द से समाप्त करे, व सभी पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द से स्वस्थ हो।
फलाहार कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से ई प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, डा0 श्री प्रकाश, अरविंद यादव, मंजीत श्रीवास्तव, मनीष चंद, शिव प्रकाश पाण्डेय, प्रवीण सिंह, अभिषेक जलान, डा0 प्रभात, डा0 सन्तोष रे, सुनील जी, परू श्राम जी, सुशीलशाही, सुर्यभानत्रिपाठी, विवेक श्रीवास्तव, आर.के.सी. मिश्र एडवोकेट सहित विभिन्न समुदायोंववर्गो के प्रबुद्ध जनों ने अपनी उपस्थिति सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए मौजूद रहे।
Comments