आजमगढ़ में सीएम योगी बोले- एक जून से प्रदेश के सभी जनपदों में 18 वर्ष से ऊपर वालों को लगेगा टीका

कोरोना की तीसरी लहर की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सोमवार को सीएम योगी आजमगढ़ पहुंचे। उन्होंने कहा कि देश का सबसे बड़ा राज्य यूपी इस महामारी से लड़ रहा है। जिसमें सभी स्वास्थ्यकर्मी सहित सभी जागरूक नागरिक की भूमिका शामिल है।

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को कोरोना की तीसरी लहर की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आजमगढ़ पहुंचे। मेडिकल कालेज में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि 18 वर्ष के ऊपर वालों के लिए अभी सिर्फ 23 जिलों में ही टीकाकरण हो रहा है। एक जून से प्रदेश के सभी जनपदों में यह टीका लगने लगेगा। सभी जनपदों में न्यायिक और मीडिया कर्मियों के लिए अलग से बूथ बनाए जाएंगे। जहां वह अपने परिवार के साथ टीकाकरण करा सकेंगे।

गांवों में स्थित जन सुनवाई केंद्रों को भी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया से जोड़ा जा रहा है। जल्द ही लोग यहां भी रजिस्ट्रेशन कराकर टीकाकरण करा सकेंगे।  इससे पहले उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना के संक्रमण की रफ्तार प्रतिदिन लाखों में पहुंचने की बात कही जा रही थी। लेकिन उचित प्रबंधन के कारण आज यह हजारों में सिमट कर रह गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर आज देश सदी की सबसे बड़ी लड़ाई लड़ रहा है।

कोरोना की तीसरी लहर की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सोमवार को सीएम आजमगढ़ पहुंचे। पुलिस लाइन में हेलीकाप्टर से उतरने के बाद वह सीधे इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम पहुंचे और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके बाद पल्हनी विकास खंड के बिजौरा गांव में कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां एक कोरोना संक्रमित से बात की। इसके बाद मेडिकल कालेज पहुंचे और वार्डों का निरीक्षण करने के बाद मंडलीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। 

इसके बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि देश का सबसे बड़ा राज्य यूपी इस महामारी से लड़ रहा है। जिसमें सभी स्वास्थ्यकर्मी सहित सभी जागरूक नागरिक की भूमिका शामिल है। आशंका व्यक्त की जा रही थी की 25 अप्रैल से 10 मई के बीच यूपी में एक लाख से अधिक केस प्रतिदिन आएंगे और प्रदेश की हालत बेहद खराब हो जाएगी। लेकिन हमने टेस्ट एंड ट्रीट का फार्मूला चलाया जिसका परिणाम है कि आज केस में कमी आई है।

लगभग एक महीने पहले यूपी में लगभग 38 हजार 55 केस आए थे और आज यूपी में तीन हजार 955 केस आए। 24 अप्रैल से पहले टेस्ट की क्षमता दो लाख से सवा दो लाख के करीब थी आज टेस्ट की क्षमता तीन लाख 26 हजार हो गई है। अब यूपी में 76 हजार एक्टिव केस बचे हैं। प्रदेश का रिकवरी रेट 94 प्रतिशत से अधिक हो चुका है।

उन्होंने कहा कि तीसरी लहर की आशंका को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। हर मेडिकल कॉलेज और सरकारी अस्पताल में जरूरी सभी उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं। आक्सीजन को लेकर आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से पूरे प्रदेश में 377 आक्सीजन प्लांट लगाए जाने हैं। आजमगढ़ मंडल में 15 आक्सीजन प्लांट लगाने को मंजूरी मिल गई है। अब वैक्सीनेशन के कार्य में तेजी लाना उद्देश्य है। 

तीसरी लहर से निपटने की है पूरी तैयारी

कोरोना संक्रमण की स्थिति और आगामी तीसरी लहर से बचाव के तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिले में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लेवल थ्री अस्पताल राजकीय मेडिकल कालेज का भी औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वे मीडिया से भी रूबरू हुए और मेडिकल कालेज की व्यवस्था के प्रति संतुष्ट नजर आए।

कंटेनमेंट जोन बिजरवां का निरीक्षण करने के पश्चात सीएम हेलीकाप्टर के बजाए सड़क मार्ग से ही राजकीय मेडिकल कालेज  के लिए रवाना हुए। शाम चार बजे सीएम राजकीय मेडिकल कालेज पहुंचे और लगभग 1 घंटा 5 मिनट तक मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मेडिकल कालेज में संचालित हो रहे लेवर थ्री अस्पताल के साथ ही आरटीपीसीआर जांच केंद्र आदि का निरीक्षण किया।

 इस दौरान जहां कहीं भी थोड़ी बहुत कमियां नजर आई उसे दुरुस्त करने का उन्होंने संबंधितों को निर्देश दिया। निरीक्षण के पश्चात मेडिकल कालेज में ही मुख्यमंत्री मीडिया रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि तीसरी लहर से निपटने की पूरी तैयारी है। मेडिकल कालेज व जिला अस्पतालों में इसके लिए बेड आरक्षित कराए जा रहे है। कोरोना महामारी से निपटने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम लड़ाई लड़ रहे है और जल्द ही इस महामारी पर विजय प्राप्त कर लेंगे। 

Comments