मुख्यमंत्री का बांदा दौरा: सीएम योगी बोले कि दवा व ऑक्सीजन में आई कमी तो जिम्मेदारों को बख्शा नहीं जाएगा

कोरोना से बचाव की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को बांदा जिले पहुंचे। इस दौरान सभी अधिकारी चौकन्ने नजर आए।

बांदा दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास भवन स्थित इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) का रविवार को निरीक्षण किया। कंट्रोल रूम में तैनात कर्मियों से मुख्यमंत्री ने कामकाज की जानकारी ली। यहां पहुंचे सीएम ने कर्मचारियों से सवालों की झड़ी लगा दी, लेकिन कर्मियों ने भी बिना झिझक सीएम के सवालों का बेबाकी से जवाब दिया।

बांदा। कमांड सेंटर पहुंचे सीएम ने कर्मियों से पूछा कि कोविड एल-वन, एल-टू और एल-थ्री अस्पताल और होम आइसोलेट कितने मरीज हैं, कितनें मरीजों से फोन पर उनकी समस्याओं की जानकारी ली गई है, किस तरह की समस्याएं ज्यादा आ रही हैं और यहां आने वाली समस्याओं से अधिकारियों को कब व कैसे अवगत कराया जाता है। सीएम के सवालों का कर्मियों ने जवाब भी दिया।

मुख्यमंत्री ने डीएम को निर्देश दिए कि प्रतिदिन सेंटर द्वारा मरीजों से की गई ट्रैकिंग व आने वाली समस्याओं की समीक्षा की जाए। समस्याओं का निस्तारण तुरंत किया जाए। सीएम ने कहा कि दवा व ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। इसकी शिकायत मिलती है तो जिम्मेदारों को बख्शा नहीं जाएगा।

किस समस्या के लिए किस अधिकारी से संपर्क करना है, अधिकारी के मोबाइल नंबर व नाम समेत पोस्टर अस्पतालों और सार्वजनिक स्थानों में लगाए जाएं, ताकि किसी को दिक्कत का सामना न करना पड़े। इस मौके पर सीडीओ हरिश्चंद्र वर्मा, बीएसए हरिश्चंद्रनाथ, उपायुक्त एनआरएलएम केके पांडेय आदि मौजूद रहे। उधर, चर्चा रही कि सीएम क्या पूछेंगे, इसके बारे में अधिकारियों ने पहले से ही कोविड कंट्रोल रूम के कर्मचारियों को रटा दिया था। 

काफिला देख दौड़ पड़े अधिकारी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को विकास भवन स्थित इंटीग्रेेटेड कोविड कमांड एंड कट्रोल रूम में पहले निरीक्षण करना था, लेकिन बाद में कार्यक्रम बदल गया और इसका निरीक्षण सबसे अंत में कर दिया गया। 3.25 बजे जैसे ही पुलिस लाइन हैलीपैड से मुख्यमंत्री का काफिला निकला अधिकारी चौकन्ने हो गए और उनकी अगुवानी के लिए दौड़ पड़े। सुरक्षाकर्मी अलर्ट हो गए, लेकिन उनका काफिला सीधे निकल गया। उधर, कंट्रोल रूम में लगे कर्मी सफेद शर्ट और काले पैंट में नजर आए। हरेक कर्मचारी के सामने सैनिटाइजर और दस्तानें रखे हुए थे। 


कंट्रोल रूम में सीएम सहित आठ रहे मौजूद

कोविड कंट्रोल रूम में जाने की किसी को इजाजत नहीं थी। न ही कंट्रोल रूम कर्मियों को बाहर निकलने की। जैसे ही सीएम 5.35 बजे विकास भवन के अंदर दाखिल हुए, सभी को बाहर रोक दिया गया। मीडिया कर्मियों को भी नहीं जाने दिया गया। सीएम के साथ पीडब्लूूूूूूूूडी राज्य मंत्री चंद्रिका उपाध्याय, आईजी के. सत्यनारायणा, डीएम आनंद कुमार सिंह, सीडीओ हरिश्चंद्र वर्मा सहित आठ लोग ही कंट्रोल रूम में मौजूद रहे। सीएम ने जाते ही कर्मचारी जय दीक्षित से कुछ सवाल किए और कक्ष के अंदर चले गए। वहां अधिकारियों को दिशा-निर्देश देने के बाद 15 मिनट के बाद बाहर आ गए।

Comments