ऑक्सीजन सिलेंडर्स की डिलीवरी में देरी पर सोनू के सवाल का चीन ने दिया जवाब- हम आपके साथ

अब साल 2021 में उन्होंने कोरोना के प्रकोप को देखते हुए लोगों की मदद करने की किवायद और भी तेज कर दी है। मगर इसमें उन्हें कुछ बाधा का सामना भी करना पड़ रहा है। सोनू सूद की मानें तो चीन से कुछ आक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर्स को भारत लाना है। मगर इसमें चीन अड़ंगा डाल रहा है और ठीक तरह से संयोग नहीं दे रहा है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद पूरी श्रद्धा और निस्वार्थ भाव से लोगों की मदद में लगे हुए हैं। वह अपनी तरफ से ज्यादा से ज्यादा लोगों की जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं। साल 2020 से ही वह लोगों की मदद करने में लगे हुए हैं और अब साल 2021 में उन्होंने कोरोना के प्रकोप को देखते हुए लोगों की मदद करने की किवायद और भी तेज कर दी है। मगर इसमें उन्हें कुछ बाधा का सामना भी करना पड़ रहा है। सोनू सूद की मानें तो चीन से कुछ आक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर्स को भारत लाना है। मगर इसमें चीन अड़ंगा डाल रहा है और ठीक तरह से संयोग नहीं दे रहा है।


एक्टर ने ट्वीट में क्या कहा?

हम लोग भारत में 100 से भी ज्यादा ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर्स लाने की कोशिश कर रहे हैं। यह कहना दुखद है कि चीन ने हमारे कई सारे कन्साइन्मेंट्स ब्लॉक कर दिए हैं और यहां भारत में हर मिनट कई सारी जिंदगियां खत्म हो रही हैं। मेरा @China_Amb_India @MFA_China से निवेदन है कि इस पर गौर किया जाए और इसे दुरुस्त किया जाए ताकि हम देशवासियों की मदद कर सकें।

यूएस इंडिया स्ट्रेटजी पार्टनरशिप फोरम के सीईओ मुकेश अघी ने चीन द्वारा भारत में कॉन्सन्ट्रेटर्स की ट्रान्सपोर्टेशन में हो रही चुनौतियों के बारे में बात करते हुए कहा कि हमारी चुनौतियां काफी तार्किक हैं। हम लोग अधिकतर कॉन्सन्ट्रेटर्स चीन से भिजवा रहे। चीन ने बिना किसी कारणवश भारत की सभी कारगो फ्लाइट्स को बंद कर दिया है। हम लोगों द्वार प्रारंभिक कॉन्सन्ट्रेटर्स को शंघाई से टोकियो और फिर टोकियो से दिल्ली लाना था। मगर हमें शंघाई से दुबई और शंघाई से बैंगकॉक ले जाना पड़ रहा है, जिस वजह से डिले हो रहा है।


चीन कह कुछ रहा और कर कुछ रहा है 

मुकेश ने कहा कि चीन कन्फ्यूज कर रहा है। चीन का एक्शन है फ्लाइट्स को रोक देना जो कि हमारे लिए मददगार नहीं है। चीन के शब्द हैं फ्लाइट्स को डिलीवर करना मगर कैसे? यही अंतर पड़ जा रहा।


मगर चीन कर रहा इनकार- 

चीन इस बात से इनकार कर रहा है। चीन की फॉरेन मिनिस्ट्री के स्पोक्सपर्सन वांग वेनबिन ने कहा कि मेरी जानकारी के मुताबिक चीन से भारत के बीच सभी एयर रूट्स ठीक तरह से काम कर रहे हैं। पिछले दो हफ्तों से चीन और भारत के बीच की कार्गो फ्लाइट्स ठीक तरह से काम कर रही हैं। चीन की ओर से कई बड़े शहरों से कस्टम क्लियरेंस में सुविधा प्रदान की जा रही है ताकि ऑक्सीजन टैंक्स और ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर्स को बिना किसी बाधा के समय पर भारत पहुंचाया जा सके। 


चीनी राजदूत ने दिया सोनू के सवालों का जवाब

अब चीन की तरफ से भी सोनू सूद की इस शिकायत को सुन लिया गया है और भारत में चीन के राजदूत Sun Weidong ने इस मामले पर ट्वीट करते हुए कहा- मिस्टर सूद, आपकी ट्विटर की जानकारी को नोट कर लिया गया है। चीन कोविड-19 से लड़ाई में भारत के साथ खड़ा है। मेरी जानकारी के मुताबिक भारत और चीन के बीच में कार्गो फ्लाइट्स ठीक तरह से काम कर रही हैं। पिछले दो हफ्तों में 61 फ्लाइट्स को चीन से भारत लाया गया है। Sun Weidong ने इस पर कई ट्वीट्स शेयर किए और सोनू सूद को पूरी तसल्ली दी कि इस मुश्किल की खड़ी में चीन भारत के साथ है और अपनी ओर से हरसंभव प्रयास कर रहा है।

Comments