अमेठी में ग्राम पंचायत से प्रधान पद पर विजय प्राप्त करने के बाद ग्राम प्रधान का समर्थकों के साथ नया पाकिस्तान आया, इमरान खान आया गाने के साथ निकाले गए विजय जुलूस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया।
गौरीगंज (अमेठी) ब्लॉक क्षेत्र भादर के मंगरा ग्राम पंचायत से प्रधान पद पर विजय प्राप्त करने के बाद ग्राम प्रधान का समर्थकों के साथ नया पाकिस्तान आया, इमरान खान आया गाने के साथ निकाले गए विजय जुलूस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर गुरूवार को वायरल होने लगा। वायरल वीडियो की सूचना मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस ने उपनिरीक्षक की तहरीर पर निर्वाचित ग्राम प्रधान समेत पांच नामजद व 50 अज्ञात के खिलाफ देशद्रोह समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भादर ब्लॉक के मंगरा गांव निवासी इमरान खान प्रधान पद पर विजयी हो गए। पंचायत चुनाव में विजय प्राप्त करने के बाद प्रधान ने समर्थकों के साथ विजय जुलूस निकाला। विजय जुलूस में नया पाकिस्तान आया, इमरान खान आया गाने के साथ कई देशविरोधी शब्दों के प्रयोग का एक वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। वीडियो वायरल होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मचा गया।
एसपी दिनेश सिंह के निर्देश पर सक्रिय रामगंज थाने की पुलिस ने वायरल वीडियों की जांच की तो वह मंगरा ग्राम प्रधान के विजय जुलूस का मामला पाया गया। इसके बाद कार्यवाहक प्रभारी चंद्रहाश शुक्ल की तहरीर पर निर्वाचित प्रधान इमरान खां, जाकिर अहमद, मशूद, मकसूद, इश्तियाक व 50 अज्ञात के खिलाफ देशद्रोह समेत कई गंभीर धाराओं में केस पंजीकृत किया गया है। प्रभारी एसओ ने बताया कि केस दर्ज करने के बाद वीडियो में बज रहे गाने के साथ अन्य पहलुओं की जांच व विजय जुलूस में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। नामजद के साथ अन्य अभियुक्तों की तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मामले की जांच पूरी कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
डीएम ने एसडीएम अमेठी को सौंपी जांच
देश विरोधी गाना बजाकर विजय जुलूस निकालने का वायरल वीडियो देखने के बाद डीएम अरुण कुमार भी हरकत में आ गए। डीएम ने पूरे प्रकरण की जांच एसडीएम अमेठी महात्मा सिंह को सौंपी है। कहा कि पूरे प्रकरण की जांच कराकर उनकी ओर से भी कार्रवाई की जाएगी।
Comments