गोरखपुर में बीते 24 घंटे में मिले 41 संक्रमित, मरने वालों में भी कमी एक की मौत

-जिले में 883 एक्टिव केस, 80 स्वास्थ्य हुए

-कुल संक्रमितों की संख्या 53934, स्वास्थ्य हुए 57305 लोग

-कोरोना के संक्रमण से 746 लोगों की जान गई, जबकि पूरे सीजन में आज सबसे कम मौत की संख्या एक

-एक मरीज की मौत बीआरडी मेडिकल कॉलेज में हुई है। जिले में अब 883 एक्टिव केस।

गोरखपुर। जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब बेहद कम हो गई है। मरीजों से अधिक अब स्वस्थ्य होने वालों की संख्या अधिक हो रही है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो शुक्रवार को सिर्फ 41 नए मरीज मिले हैं। जबकि 80 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। हालांकि एक अच्छी बात यह हुई की मौत के आंकड़े में बहुत कमी रही है।

गुरुवार को सिर्फ एक मरीज की मौतें हुईं है। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के हैं। मरने वाले में एक पुरुष जिसकी उम्र तकरीबन 40 वर्ष है। 

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुधाकर पांडेय ने बताया कि जिले में अब तक 58934 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 57305 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें से अब तक 746 मरीजों की मौत हो चुकी है। जिले में अब एक्टिव 883 केस हैं।

मृतकों में बीआरडी मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में भर्ती एक पुरुष की हुई है। जिसकी उम्र लगभग 40 वर्ष बताया गया है।

Comments