रविवार के दिन इन उपायों को करने से घर आती है सुख-समृद्धि

रविवार के दिन इन उपायों को करने से घर आती है सुख-समृद्धि, ऐसी है मान्यता है कि इस दिन चीटियों को शक्कर खिलाने से भी लोगों को शुभ फल प्राप्त हो सकते हैं।

मां लक्ष्मी की प्रसन्न करने के लिए ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि रविवार के दिन घर के सभी लोगों के माथे पर चंदन से तिलक लगाना चाहिए।

हिंदू पञ्चांग के मुताबिक सप्ताह के सातों तिथि का हिंदू धर्म में किसी न किसी भगवान से नाता है। माना जाता है कि रविवार के दिन भगवान सूर्य की पूजा की जाती है। इस दिन विधि-विधान से सूर्य देव की पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। वैसे तो भगवान सूर्य की पूजा हर शुभ मानी गई है लेकिन रविवार का दिन इनकी उपासना के लिए बेहद शुभ माना गया है। सूर्य को इस चराचर जगत का प्रत्यक्ष देवता माना गया है। ऐसे में रविवार के दिन कुछ उपाय करने से न सिर्फ भगवान सूर्य प्रसन्न होते हैं, बल्कि लोगों की तमाम परेशानियां भी दूर हो सकती हैं।


ज्योतिषाचार्य पंडित भरत मिश्र बताते हैं कि रविवार के दिन भगवान सूर्य के ढ़ल जाने के बाद पीपल के पेड़ के नीचे चार मुंह वाला दीया जलाने से ऐसी मान्यता है कि लोग की धन-संपत्ति में वृद्धि होती है। ऐसा माना जाता है कि इस प्रक्रिया को करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं जिससे धन लाभ के योग बनते हैं।


आचार्य पंडित शरद चंद्र मिश्र बताते हैं कि जो लोग आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं या तमाम कोशिशों के बाद धन की हानि हो रही है तो रविवार को तांबा और गेहूं का दान करना चाहिए। ऐसी मान्यता है कि इस टोटके को अपनाने से धन संबंधी सभी दिक्कतें दूर हो सकती हैं। आर्थिक समस्याओं को कम करने के साथ ही तांबा और गेहूं दान करने से लोग बीमारियों के खतरे से भी दूर रह सकते हैं।


विद्वान योगेंद्र बताते हैं कि रविवार को आदित्य ह्रदय स्त्रोत का पाठ करना भी अति शुभदायक हो सकता है। माना जाता है कि इस स्त्रोत का पाठ करने से सूर्य भगवान प्रसन्न होते हैं और उनकी विशेष कृपा लोगों को प्राप्त होती है। साथ ही, घरों में बरकत आती है।

पंडित उपेंद्र नाथ मिश्र बताते हैं कि इस दिन चीटियों को शक्कर खिलाने से भी लोगों को शुभ फल प्राप्त हो सकते हैं। ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक ऐसा करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

इसके अलावा, पंडित राजेश मिश्र ने बताया कि इस दिन सोने से पहले अपने सिरहाने के पास एक गिलास गाय का दूध रखकर सुबह पूजा करने के बाद इसे पीने से भी शुभ फलों की प्राप्ति होगी।

Comments