जेसीआई गोरखपुर मिटाउन ने पुलिस कर्मियों को भेंट की रेनकोट

  


 जेसीआई गोरखपुर मिटाउन ने शनिवार को स्थानीय पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों के मध्य उनको बरसात से भीगने से बचाव हेतु प्लास्टिक से बने रेनकोट का वितरण किया गया।

 अध्याय अध्यक्ष जेसी संकेत अग्रवाल ने बताया कि जेसीआई गोरखपुर मिडटाउन समाज सेवा में अग्रणी स्थान रखता है। जहां पर भी जिस प्रकार की आवश्यकता होती है। उस प्रकार से जनसेवा का कार्य किया जाता है, इसी क्रम में इस बरसात के मौसम में फ्रंट लाइन वर्कर पुलिस कर्मियो को बरसात में भीगने से बीमार होने से बचाने के लिए उनके बीच आज रेनकोट का वितरण किया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एस पी ट्राफिक श्री राम सेवक गौतम जी रहे उन्होंने अपने हाथों से रेनकोट का वितरण किया, अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि जेसीआई कई वर्षो से इस प्रकार के सेवा कार्यो को करती आ रही है।



संस्था के जनसंपर्क अधिकारी जेसी आकाश अग्रवाल ने बताया कि आज 200 रेनकोट का वितरण किया गया ,संस्था ने विगत 2 दिनों में रेलवे स्टेशन ,रेलवे बस स्टेशन,कचहरी बस स्टेशन पर भी रिक्शे वालों और ठेले वालों के मध्य इसी प्रकार के 400 रेनकोट का वितरण किया है।

मुख्य अतिथि को पूर्व अध्याय अध्यक्ष जेसी पीयूष जैन एवम जेसी हिमांशु अग्रवाल स्मृति चिन्ह प्रदान किया।

धन्यवाद ज्ञापित सचिव जेसी आयुष गर्ग ने किया।

कार्यक्रम में पूर्व अध्याय अध्यक्ष जेसी नितेश पोदार, जेसी गौरव जिंदल, जेसी विवेक अग्रवाल, जेसी विनीत पोद्दार, उपाध्यक्ष नवीन पालड़ीवाल, जेसी मयंक मित्तल, जेसी बिट्टू जालान, जेसी गौरव जैन, आदित्य रुंगटा, जेसी किशन अग्रवाल ,जेसी रजत लाठ, जेसी संजीव श्रीवास्तव, जेसी अभिनव अग्रवाल, जेसी जतिन अग्रवाल सहित अनेक लोगों मौजूद रहे।


Comments