मुलायम सिंह यादव ने लगवाया भाजपा कोरोना का टीका, बेटे अखिलेश यादव ने किया था विरोध

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने लखनऊ में कोरोना के टीके की पहली डोज ले ली है।

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को कोरोना के टीके की पहली डोज गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में ले ली है। बता दें कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कोरोना वैक्सीन का विरोध करते हुए कहा था कि वह वैक्सीन नहीं लगवाएंगे। उनके बयान पर सोशल मीडिया पर जबरदस्त गुस्सा देखने को मिला था।

अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि मैं कोरोना का टीका नहीं लगवाऊंगा। ये टीका तो भाजपा वालों का है। मैं इस पर कैसे विश्वास कर सकता हूं।‘ उनके इस एलान को राज्य के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने चिकित्सकों व वैज्ञानिकों का अपमान बताते हुए अखिलेश से माफी मांगने की मांग की थी। अखिलेश यादव के बयान पर सोशल मीडिया पर भी बड़ा हंगामा हुआ था।

हालांकि, कुछ समय बाद अखिलेश यादव ने अपना बयान वापस लेते हुए कहा था कि वो पूर्ण परीक्षण होने के बाद कोरोना का टीका लगवाएंगे। वैक्सीन लगवाते हुए मुलायम सिंह यादव की तस्वीर सेाशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

मुलायम के टीकाकरण कराने पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सपा के संस्थापक व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने वैक्सीन लगवाकर एक अच्छा संदेश दिया है। स्वतंत्र देव ने ट्वीट कर कहा कि आशा करता हूं कि सपा के कार्यकर्ता एवं उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष भी अपनी पार्टी के संस्थापक से प्रेरणा लेंगे।


तीन माह में 10 करोड़ डोज टीकाकरण का बनाएं लक्ष्य

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जून, जुलाई व अगस्त में 10 करोड़ प्रदेशवासियों के टीकाकरण का लक्ष्य रखकर कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कुछ जिलों को चिन्हित करके अभियान चलाकर 100 प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य रखा जाए। जरूरत पडने पर दो शिफ्ट में भी टीकाकरण कराया जाए।


मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन कार्य को अभियान के रूप में चलाने के लिए टीके की सप्लाई चेन को सुदृढ़ और प्रभावी बनाया जाए। उपलब्ध वैक्सीन डोज को जल्द से जल्द लगवाने का प्रयास किया जाए। वैक्सीनेशन कार्य में लगाए जाने वाले कर्मियों को वैक्सीन का बरबादी न्यूनतम रखने के लिए भी प्रशिक्षित किया जाए।


उन्होंने निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमण मुक्त गांवों में मनरेगा के तहत कराए जाने वाले कार्यों को गति दी जाए। एक्सप्रेस-वे के किनारों पर व्यापक स्तर पर पौधारोपण के लिए तैयारी की जाए।

Comments