हरदोई। शासन ने बिलग्राम के चकबंदी अधिकारी सत्यप्रकाश सिंह को निलंबित कर दिया है। उन्होंने गंगा किनारे की सौ बीघा जमीन मनमाने तरीके से अपने चहेतों के नाम दर्ज करा दी थी। एक शिकायत पर जांच में आरोपों की पुष्टि होने पर डीएम ने उनके निलंबन की संस्तुति शासन से की थी।
हरदोई के रेलवेगंज निवासी तिलक सिंह राठौर ने चकबंदी आयुक्त को पत्र भेजकर जमीन की हेराफेरी की शिकायत की थी। आयुक्त के आदेश पर जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने मामले की जांच कराई। जांच में पता चला कि बिलग्राम तहसील के सढ़ियापुर पंचशाला व सवायजपुर तहसील के गांव कटरी छोछपुर की जमीन एसडीएम के आदेश पर ग्रामसभाओं के नाम दर्ज की गई थी। चकबंदी अधिकारी ने एसडीएम के आदेश को निरस्त कर मनमाने तरीके से वह जमीन अपने चहेतों के नाम दर्ज कर दी।
अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि चकबंदी अधिकारी ने क्षेत्राधिकार से परे जाकर विशेष व्यक्तियों को लाभ पहुंचाने के लिए मनमानी की। डीएम की संस्तुति पर चकबंदी आयुक्त बी. राम शास्त्री ने उनको निलंबित कर दिया है। निलंबन के बाद चकबंदी अधिकारी को उन्नाव के उप संचालक चकबंदी कार्यालय से संबद्ध किया गया है।
Comments