जेसीआई स्वराज की बहनों ने बांधी एसएसबी जवानों के कलाइयों पर रक्षा-सूत्र

जेसीआई गोरखपुर स्वराज द्वारा धूमधाम से एसएसबी जवानों के साथ मनाया गया रक्षाबंधन का त्योहार

गोरखपुर। जेसीआई स्वराज की बहनों ने एसएसबी जवानों को रक्षा का सूत्र बांधकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया। रक्षाबंधन के पूर्व संध्या पर सैकड़ों भाइयों के सुनी कलाइयों को जेसीआई स्वराज की बहनों ने राखी बांधी और मिठाई खिलाकर उनकी लंबी उम्र की कामना की। भाइयों ने बहनों को उपहार स्वरूप उनकी रक्षा की संकल्प लिया। इस दौरान एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट विकास सिंह समेत बड़ी संख्या में जवान मौजूद थे। 

संस्था के अध्यक्ष वसुंधरा सिंह ने बताया कि यह एक विश्वास का पर्व है। रक्षाबंधन हम सभी बहनें को अपने भाइयों के प्रति स्नेह जताने का पर्व है। इसमें मुख्य रूप से हमारे जवान, डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ सभी है। जिनकी वजह से हम आज अपने घर में सुरक्षित हैं। संस्था की सचिव सिल्की अग्रवाल ने बताया कि कुछ जवान ऐसे है जो पहली बार अपने घर नहीं गए, कुछ की बहने भी नहीं है और कुछ की राखी नहीं आई है। इन सभी जवानों ने स्वराज की बहनों को सुरक्षा का भरोसा के साथ गिफ्ट भेट किया।

 ऐसे मनोरम दृश्य को देखकर सभी भाव विभोर हो गए। जेसीआई गोरखपुर स्वराज ने निर्णय लिया कि आगे से हर रक्षाबंधन का त्यौहार एसएसबी जवान भाइयों के साथ ही मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में इस असिस्टेंट कमांडर विकास सिंह, डिप्टी कमांडर डॉ राजेश सहगल, जेसी दिशा, जेसी पल्लवी, जेसी सोनी राय, जैसी अनुराधा जैन मौजूद थे।

Comments