गोरखपुर। भाद्रपद शुक्ल एकादशी शुक्रवार को पीएम मोदी की 71वें जन्म दिवस पर विघ्नहर्ता भगवान गणेश को 56 भोग लगाया और महाआरती किया। मोहनलालपुर स्थित शिव मंदिर के समीप प्रथम गणेश की प्रतिमा स्थापित किया गया। पूजा पंडाल में शुक्रवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी के 71वें जन्म दिवस पर उनके दीर्घायु के लिए 56 भोग लगाकर महाआरती किया गया। इस दौरान आरती-पूजन के बीच "गणपत बप्पा मोरया... की जयघोष से वातावण गूंज उठा। देर शाम तक भजन—किर्तन का दौर चलता रहा, भजनों की धुन पर लोग झूमते रहे।
हालांकि कोरोना के कारण इस बार गणशोत्सव को लेकर उत्साह तो नहीं दिखा, लेकिन भक्तों की श्रद्धा कहीं से भी कम नहीं हुई।मोहनलालपुर सार्वजनिक पंडाल की जगह आयोजक उमेश कुमार गुप्ता के घर में स्थापित हुई। गौरतलब है कि प्रतिमा लगातार 14 वर्षों से शहर के मोहनलालपुर शिव मंदिर पर स्थापित किया जा रहा है। हालांकि इस बार गणपति की प्रतिमा भी काफी छोटी रखी गई है।
गणशोत्सव दस दिनों तक होगा पूजन-अर्चन
संस्थापक रितिक गुप्ता ने बताया कि सिर्फ गोरखपुर ही नहीं बल्कि पूरा देश और विश्व इस वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। ऐसे में इस बार शासन के निर्देशों का पालन करते हुए समिति ने तय किया कि पंडाल पर प्रतिमा स्थापित नहीं होगी और न ही किसी तरह का सार्वजनिक कार्यक्रम ही आयोजित किया जाएगा। लेकिन भगवान गणेश के प्रति समिति और उनके भक्तों की श्रद्धा कहीं से भी कम नहीं है। ऐसे में मोहनलालपुर स्थित आवास पर गणपति की छोटी प्रतिमा स्थापित की गई है। जिसका पूरे दस दिन के गणशोत्सव के दौरान विधवत पूजन-अर्चन किया जाएगा।
...तो विसर्जन के साथ ही खत्म हो जाएगा कोरोना
वहीं, उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर इस बार गणपति से यही प्रार्थना करेंगे कि देश के साथ पूरे विश्व से यह महामारी खत्म हो। उन्होंने कहा कि हमे यह पूर्ण विश्वास है कि गणपति की कृपा से इस बार जब वे विसर्जन के दौरान हम सबके बीच से वापस लौटेंगे तो इस महामहारी को भी हम सबसे हमेशा के लिए दूर ले जाएंगे।
आयोजन में अमरदीप गुप्ता, कृष्णा, गोलू, अर्पित, सीता, गीता, रिमझिम, उर्मिला, बुच्ची देवी, कुमकुम, रौशनी, अनीता, बबिता, उमेश गुप्ता, वैष्णवी, सोनम, मुस्कान, पिन्टू गुप्ता, मुख्य रूप से मौजूद रहे।
Comments