रोटरी यूफोरिया द्वारा मनाई गई जन्माष्टमी महोत्सव


गोरखपुर। गोलघर स्थित फ़र्ज़ी ढाबा पार्टी हाल मे रोटरी यूफोरिया द्वारा जन्माष्टमी एवं शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य मे एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

जन्माष्टमी एवं शिक्षक दिवस् के उपलक्ष्य मे प्रोग्रं कार्डिनेटर स्वाति पोद्दार, प्रगति अगरवाल एवं सरिता तुल्स्यान द्वारा मनमोहक प्रोग्राम का संचालन हुआ। 

सर्वप्रथम मुख्य अतिथि सोनिया गुप्ता जी (प्रिंसिपल स्टेप्पिंग स्टोन स्कुल) एवं रोमा अरोड़ा (ओनर मैक्स माइंड इंस्टिटयूट) द्वारा दीप प्रज्ज्वलन किया गया। 

तत्पश्चात पहल सिंघानिया (क्लब मेंबर विजेता सिंघानिया की बेटी) द्वारा मनमोहक गणेश वंदना एवं गुरु वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। 


कार्यक्रम मे क्रमशः कार्ड मेकिंग कंप्टीशन 

जन्माष्टमी थीम डांस कंप्टिशन फैन्सी ड्रेस कमपटीशन एवं गेमस् का आयोजन हुआ।

क्लब मेंबर्स ने अत्यधिक उत्साह के साथ कार्यक्रम मे पर्टिसिपेट किया। 

प्रेसिडेंट श्रुति अगरवाल एवं सेक्रेटरी मिताली जालान द्वारा मेंबर्स को पिन दी गई।, विभिन्न छेत्र मे सहयोग के लिए मेंबर्स को सम्मानित किया गया। 

हाई टी के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। 


Comments