351 निशानों के साथ निकली खाटू श्याम की निशान यात्रा

धूमधाम से मना खाटू श्याम बाबा का जन्मोत्सव

गोरखपुर। श्री श्याम मंडल ट्रस्ट के तत्वाधान में श्री खाटू वाले श्याम बाबा का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया। रेती चौक स्थित कालीबाड़ी मंदिर से रविवार को 351 निशानों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई।

कार्तिक शुक्ल एकादशी के अवसर पर कालीबाड़ी मंदिर से प्रातः 7 बजे गाजे-बाजे के बीच भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा में 351 निशान (ध्वजा) के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु आस्था व श्रद्धा के साथ शामिल थे। यात्रा के पूर्व सबसे पहले बाल किशन अग्रवाल ने सपरिवार निशान पूजन के साथ ज्योति स्थापना की। इसके पश्चात शोभायात्रा कालीबाड़ी मंदिर से प्रारंभ होकर गीताप्रेस, लालडिग्गी, साहबगंज, खूनीपुर, चौरहिया गोला, बक्सीपुर, नखास चौक, रेती चौक होते हुए पुनः कालीबाड़ी मंदिर पहुंच कर संपन्न हुई।

जहां श्याम भक्तों ने श्री खाटू वाले श्याम बाबा को निशान अर्पण किया। तो वहीं पूरे रास्ते निशान यात्रा पर पुष्प की वर्षा मारवाड़ी युवा मंच की ओर से की गई। शोभा यात्रा के स्वागत के लिए अनेक स्थान पर स्वागत द्वार बनाए गए थे। यहां से मशीनों द्वारा पुष्प वर्षा की जा रही थी।

यात्रा में सज्जन जालान, मुकुंद गोयनका, निर्मल जालान, वेद प्रकाश अग्रवाल, अभय अग्रवाल, राजा टिबरेवाल, मयंक अग्रवाल, अभिषेक पोद्दार, नवीन पालड़ीवाल, दुर्गेश बजाज, बिट्टू जालान, आकाश अग्रवाल, अंकुर लाठ, अमित जगनानी, अंकित पोद्दार समेत बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल रही।

स्थानीय कालीबाड़ी मंदिर स्थित श्याम मंदिर पर शाम को 7:00 बजे बाबा का भव्य दरबार सजा, जिसमे छप्पन भोग और सवामणीयों के द्वारा बाबा का दरबार सजाया गया। किशन गोयनका ने सपरिवार ज्योति स्थापना की एवं पूजन-अर्चन किया। इसके पश्चात बाबा के दर्शन प्रारंभ हुए ,आमंत्रित भजन गायक गौतम राठौड़ "धनबाद" के द्वारा भजन संध्या प्रारंभ की गई। उन्होंने सर्वप्रथम गणेश वंदना प्रस्तुत की इसके पश्चात भजनों की गंगा बह चली। जिसमें श्याम प्रेमी देर रात तक भजनों की अविरल गंगा में गोते लगाते रहे। श्याम प्रेमी क्रमबद्ध होकर बाबा की जोत लेते रहे। दरबार में हाजिरी लगा रहे थे। भजन संध्या में देर रात महाआरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया।

बारस की ज्योत व धोक कल सोमवार को कालीबाड़ी मंदिर स्थित श्याम मंदिर में प्रात 7 बजे से लगाई जाएगी।

उपरोक्त जानकारी श्याम मंडल के नवीन पालड़ीवाल ने दी।

कार्यक्रम में ओम प्रकाश जालान, जय प्रकाश टिबड़ेवाल, राजीव कानोडिया, सुधीर टिबरेवाल देवकी नंदन अग्रवाल, पंकज गोयल, मनीष मोदी, जय प्रकाश तुलस्यान, अमित जोशी, विवेक अग्रवाल, दीपक सराफ, अंकित गाडिया, सौरभ जालान, सुमित अग्रवाल आदि का विशेष सहयोग रहा।

Comments