गोरक्षनाथ चिकित्सालय में निःशुल्क स्वास्थ्य मेला 15 को

गुरु श्री गोरखनाथ चिकित्सालय में निःशुल्क स्वास्थ्य मेला 


गोरखपुर। ब्रह्मलीन महन्त दिग्विजयनाथ जी महाराज की 50वीं पुण्यतिथि तथा ब्रह्मलीन महन्त अवेद्यनाथ जी महाराज की पाॅचवीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में 'निःशुल्क विशाल स्वास्थ्य मेला' का आयोजन गोरक्षपीठाधीश्वर एवं उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री परमपूज्य महन्त योगी आदित्यनाथ जी महाराज के प्रेरणा एवं आशीर्वाद से दिनांक 15 सितम्बर 2019 दिन-रविवार प्रातः 08.00 बजे से गोरखनाथ चिकित्सालय परिसर में आयोजित की गई है।
         उक्त जानकारी गुरू श्री गोरक्षनाथ चिकित्सालय के निदेशक ब्रिगेडियर के.पी.बी.सिंह ने दी।


उन्होंने बताया कि फोर्टिस हास्पिटल दिल्ली के वरिष्ठ परामर्श चिकित्सक हिमैटोलोजी एवं लिवर ट्रान्सप्लांट तथा गैस्ट्रो सर्जन भी निःशुल्क विशाल स्वास्थ्य मेला में उपस्थित में अपनी सेवाएँ प्रदान करेगें। इसके अतिरिक्त गुरू श्री गोरक्षनाथ चिकित्सालय परिसर में आयोजित इस स्वास्थ्य मेले में लगभग सभी स्पेशलिटी के वरिष्ठ परामर्श चिकित्सको द्वारा मेडिसिन, सर्जरी, स्त्री रोग, नेत्र रोग, नाक-काल-गला रोग, चर्म रोग, दन्त रोग, अस्थि रोग, चेष्ट रोग, उपरोक्त के अलावा कार्डियोलोजी, न्यूरो सर्जरी, न्यूरोलोजी, यूरोलोजी, प्लास्टिक सर्जरी, कैंसर सर्जरी, गैस्ट्रो सर्जरी, गैस्ट्रोलाजी एवं हिमैटोलोजी के वरिष्ठ चिकित्सक भी अपनी सेवायें प्रदान करेगें। इसके अलावा महन्त दिग्विजयनाथ आयुर्वेद चिकित्सालय के वरिष्ठ परामर्श चिकित्सकों की भी सेवाएं उपलब्ध होंगी।


    यह बताना आवश्यक है कि चिकित्सालय के उच्चीकृत नेत्र विभाग द्वारा आयोजित निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में नेत्र रोग जैसे- मोतियाबिन्द,  काला मोतिया, भैगापन तथा आंख की अन्य रोगों की निःशुल्क जांच की जाएगी  तथा मोतियाबिन्द के मरीजों को चिन्ह्ति कर एवं आपरेशन के पूर्व जांच कर आपरेशन की तारीख दी जायेगी। मोतियाबिन्द का निःशुल्क आपरेशन बिना टांका विधि से इन्ट्राआक्यूलर लेन्स (आई.ओ.एल.) लगाकर चिकित्सालय में गुरू श्री गोरक्षनाथ चिकित्सालय के नेत्र विशेषज्ञों द्वारा किया जायेगा। इच्छुक व्यक्ति समय पर पहुंच कर 'निःशुल्क विशाल स्वास्थ्य मेला का लाभ उठावें।


अधिक जानकारी के लिए फोन नं0 0551- 2257138, 2257570 पर सम्पर्क कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन  प्रातः 08.00 बजे से दोपहर 01.00 बजे तक होगा।


 


Comments