आदिशक्ति माता दुर्गा जंगल कौड़िया वाली के नाम से है मशहूर
गोरखपुर-सोनौली राजमार्ग के किनारे विकास खंड जंगल कौड़िया स्थित आदिशक्ति कौड़िया माई दर्शन करने वाले भक्तों की मुराद अवश्य पूरी करती हैं। माता अपने दरबार मे आने वाले श्रद्धालुओं को निराश नहीं करती हैं यही वजह है कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है।
माता के दरबार मे प्रत्येक दिन भक्तों की भीड़ लगी रहती, लेकिन सोमवार का दिन खास होता है। कौड़िया माई का दर्शन करने के लिए सोमवार को भक्तों का जमावड़ा काफी बढ़ जाता है। इस दिन गोरखपुर एवं आस पास ही नहीं दूर दराज के जिलों के भक्त भी मां का दर्शन करने आते हैं, और शक्तिपीठ से प्रसाद ग्रहण करने के बाद भक्तिभाव से ओतप्रोत होकर अपने घर जाते हैं। मंदिर पर मत्था टेकने वाले हर भक्त की मुराद मां पूरा करती हैं। शारदीय एवं चैत्र नवरात्र के दौरान माता के दरबार में भक्तों का हुजूम उमड़ता है। जंगल कौड़िया वाली माई के नाम से भक्तों में मशहूर आदिशक्ति माता दुर्गा के प्रकाट्य की एक कहानी है। मंदिर के पुजारी रामलाल मौर्य ने बताया कि बहुत समय पहले की बात है मै काफै समय तक बीमार रहता था । बीमारी को ठीक कराने के लिये कई नामी गिरामी चिकित्सकों को दिखाया लेकिन कोई असर नही पड़ रहा था। धीरे- धीरे मेरा स्वास्थ्य बिगड़ने लगा। एक दिन अचानक रात मे सोते समय एक महिला जो छाया के रूप में मेरे सपने मे आयी और बोली-तुम स्वस्थ होना और जीना चाहते हो तो एक काम करो। तुम्हारे घर के पास जो कटहल का पेड़ हैं उसे काट डालो और उस स्थान पर आदिशक्ति पीठ की स्थापना करो। इस पीठ से जनता का कल्याण करो। इससे तुम्हारा भला होगा और यहां पर आने वाले हर भक्त की मुरादें पूरी होंगी। सुबह मै जब नींद से जागा तो रात का सपना मेरी आँखो में तैरने लगा। मैं सपने में कही बातों के अनुसार काम पर लग गया। देखते ही देखते यहां पर भक्तों की भीड़ लगनी शुरू हो गयी। यहां पर आने वाला श्रद्धालु खाली हाथ नहीं जाता है।
Comments