20 सितम्बर, गोरखपुर। लाज नागेन्द्र-348 और रिषभ जैन के संयुक्त प्रयास से अपने शहर गोरखपुर में एक अनुखा और बहुत ही सराहनीय पहल किया जा रहा है जिसका नाम है कोई भुखा न सोयें। प्रत्येक मंगलवार, बुधवार और बृहस्पतिवार को श्री विष्णु जी मंदिर, मेडिकल रोड गोरखपुर में भण्डारा का आयोजन किया जा रहा है, ताकि शहर का कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोयें।
कार्यक्रम के संयोजक प्रशान्त त्रिपाठी और अरिहन्त जैन ने बताया यह कार्यक्रम प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार और शनिवार को अनवरत रूप से भगवान की इच्छा से चलता रहेगा ताकि गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोग भुखे ना सोये। इसी क्रम में आज गुरूवार को भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें लगभग सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर लाज नागेन्द्र 348 के प्रशान्त त्रिपाठी, अमित दूबे, श्रीवर्धन पाठक, श्रीदेव त्रिपाठी, उदयवीर सिंह ए,एन गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
Comments