मोरारी बापू की श्रीराम कथा का आयोजन

चंपा देवी पार्क में सप्तदिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन


गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर एवं जलान परिवार के तत्वावधान में सप्तदिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन किया गया है। पूज्य मोरारी बापू की रामकथा के आयोजन के सम्बन्ध में एक आवश्यक बैठक रविवार की सुबह 10:30 बजे होटल निर्वाणा सरोवर के लोटस हाल में रखी गयी थी। आयोजन को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाने बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। श्रीराम कथा का आयोजन 5 अक्टूबर से चंपा देती पार्क में किया गया है। पूज्य मुरारी बापू के पावन सनिध्य में श्रीराम कथा का आयोजन किया गया है। गोरखपुर तारा मंडल स्थित चंपा देवी पार्क में पांच अक्टूबर से मुरारी बापू करेंगे अपने वाणी से अम2त की वर्षा।


निवेदक 
श्रीरामकथा प्रेमयज्ञ समिति गोरखपुर


Comments