मुरारी बापू करेंगे श्रीराम नाम की अमृत वर्षा

श्रीराम नाम की अमृतवर्षा 5 से चंपा देवी पार्क में



गोरखपुर। प्रख्यात् कथा वाचक संत मुरारी बापू की भव्य रामकथा का आयोजन 5 से 13 अक्टूबर तक चम्पा देवी पार्क, तारामण्डल में होने जा रहा है, जिसमें बापू श्रीराम नाम की अमृत वर्षा करेंगेकथा में बड़ी संख्या में देश और विदेश से श्रद्धालु जुटेंगे। गोरखनाथ मंदिर एवं राम कथा प्रेम यज्ञ समिति द्वारा आयोजित कथा में श्री राम कथा के साथ शिव अवतारी बाबा गोरखनाथ के उपदेशों की प्रधानता रहेगी। कार्यक्रम के मख्य यजमान कृष्ण कुमार जालान और अखिलेश खेमका होंगे।


Comments