प्रो० मुरली मनोहर पाठक ने श्रीभाईजी के बहुआयामी जीवन चरित्र,उनके पवित्र आध्यात्मिक जीवन ,देशप्रेम, समाजसेवा के प्रसंगों की चर्चा की 

श्रद्धार्चन सभा की विशिष्ट अतिथि प्रो० मुरली मनोहर पाठक ने श्रीभाईजी के बहुआयामी जीवन चरित्र,उनके पवित्र आध्यात्मिक जीवन ,देशप्रेम, समाजसेवा के प्रसंगों की चर्चा की 




गोरखपुर। आध्यात्मिक विभूति संतप्रवर भाईजी श्रीहनुमानप्रसादजी पोद्दार का 127 वाँ जन्मोत्सव आश्विन कृष्ण द्वादशी तदनुसार बृहस्पतिवार को श्रीभाईजी की तपस्यास्थली गीतावाटिका में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित श्रद्धार्चन सभा की विशिष्ट अतिथि प्रो० मुरली मनोहर पाठक (आचार्य एवं अध्यक्ष ,संस्कृत विभाग,दी० द०उ० गोरखपुर विश्वविद्यालय) ने श्रीभाईजी के बहुआयामी जीवन चरित्र,उनके पवित्र आध्यात्मिक जीवन ,देशप्रेम, समाजसेवा के प्रसंगों की चर्चा करते हुए श्रीभाईजी को स्मरण किया। हनुमान प्रसाद पोद्दार स्मारक समिति के सचिव श्री उमेश कुमार सिंहानिया एवं संयुक्त सचिव श्री रसेन्दु फोगला ने योगीजी का स्वागत किया। मुख्य अतिथि,सारस्वत अतिथि ,विशिष्ट अतिथि का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया। कुमारी नीतू ओझा ने एकल भजन प्रस्तुत किया। श्रीउमेश कुमार सिंहानिया ने योगीजी एवं अन्य सबके प्रति कृतज्ञता तथा आभार ज्ञापन किया । श्रद्धार्चन का समापन राष्ट्रगीत से हुआ। मंच का संचालन डा० ओमजी उपाध्याय ने किया । श्रीहरिकृष्ण दुजारी,श्रीदिनेश सिंहानिया, श्रीनितेश पोद्दार, श्रीअवनीश पाण्डेय, श्रीमनमोहन जाजोदिया, श्रीप्रमोद कुमार बाजपेयी, श्रीकनकहरि अग्रवाल आदि महानुभावों की सक्रियता उल्लेखनीय रही ।


Comments