सांसद रवि किशन ने माननीय मुख्यमंत्री जी को कहा धन्यवाद
सांसद रवि किशन के पत्र पर को संज्ञान में लेते हुए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गैस पाइपलाइन में शहीद हुए जवान महेंद्र पासवान को 25लाख का चेक शहीद के पत्नी को दिया। इसके लिए सांसद रवि किशन ने सीएम योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद कहा है। सांसद के पी आरओ पवन दुबे ने बताया कि मुम्बई गैस पाइपलाइन में हुए हादसे में निवासी महेंद्र पासवान की मृत्यु हो गई थी। वह सीआरपीएफ के जवान थे। अभी कुछ दिन पहले सांसद रवि किशन उनके घर गए और उन्होंने परिवार को सांत्वना देने के बाद हर संभव मदद करने का वादा किया था। इसी के मद्देनजर उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा था। मुख्यमंत्री जब गोरखपुर आए तो उन्होंने सीआरपीएफ जवान की पत्नी को 25लाख का सहायता राशि दी, जिसकी खबर लगते ही सांसद रवि किशन ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री ने मेरी बात सुन और मेरे पत्र पर प्रतिक्रिया देकर मुझे कृतार्थ किया है। सांसद ने कहा कि मैं सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का दिल से धन्यवाद करता हूं।
Comments