श्रीराम जन्मभूमि आन्दोलन के सर्वमान्य धार्मिक नेता थे महन्त अवेद्यनाथ

श्रीराम जन्मभूमि आन्दोलन के सर्वमान्य धार्मिक नेता थे महन्त अवेद्यनाथ जी : सुभाष जी


राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के प्रान्त प्रचारक सुभाष जी ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि आन्दोलन के सर्वमान्य धार्मिक नेता महन्त अवेद्यनाथ जी महाराज बनें। क्योकि वे पांथिक परम्पराओं से ऊपर राष्ट्रधर्म के सच्चे आराधक थे। वे निर्भय, नीडर, स्पष्टवादी धर्मात्मा थे। सच के साथ दृढ़ता से खड़ा होना उनकी विशेषता थी। वे सहृदय अभिभावक थे। करूणा की वे मूर्ति थे। उनका जीवन संत समाज को सदैव प्रेरणा देता रहेगा।


Comments