25 हजार श्रद्धालु के बीच बापू करेंगे राम नाम की बारिश


गोरखपुर। ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ महाराज की पावन स्मृति में राष्ट्रीय संत मुरारी बापू द्वारा रामकथा का आयोजन किया जा रहा है। 5 से 13 अक्टूबरए 2019 तक चंपा देवी पार्क, तारामंडल में श्री राम कथा होगी। मुरारी बापू द्वारा रामकथा गोरखपुर में प्रथम बार हो रही है।
कथा की तैयारी को लेकर एक प्रेस वार्ता में बृहस्पतिवार को वाराणसी सतुआभार के पीठाधीश्वर संतोष महाराज ने बताया कि मुख्यमंत्री के अतिरिक्त राज्यपाल आनंदीबेन, योगगुरु बाबा रामदेव के भी पधारने का कार्यक्रम है। कथा श्रवण के लिए  देश-विदेश से लगभग 5000 श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है।


उन्होंने बताया कि गोरखनाथ मंदिर एवं राम कथा प्रेमयज्ञ समिति गोरखपुर के तत्वाधान में यह आयोजन किया जा रहा है। राम कथा का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 5 अक्टूबर को किया जाएगा। इसके पूर्व गोरखनाथ मंदिर से रामायण पोथी पूजनोपरान्त कथा स्थल पर पहुंचेगी। 5 अक्टूबर को सांय 4ः 00 बजे से कथा प्रारम्भ होगी।  6 से 13 अक्टूबर तक कथा प्रातः 9ः30 बजे से प्रारम्भ होगी।
उन्होंने बताया कि कथा के दौरान संध्याकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत 9 अक्टूबर को गोरखनाथ मंदिर के दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में गुजरात के सुप्रसिद्ध गायक कीर्तिदान गढ़वी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। 10 अक्टूबर को कथा स्थल पर कवि सम्मेलन का आयोजन होगा जिसमे प्रख्यात कवि सुरेंद्र शर्मा, नीलोत्पल मृणाल, दिनेश बांवरा, महक भारती, इकबाल अशहर उपस्थित रहेंगे।
   कथा स्थल में 300 × 160 फीट के विशाल पंडाल का निर्माण किया गया है। वाटरप्रूफ पंडाल में 25000 श्रद्धालुओं की बैठने की व्यवस्था है। मुरारी बापू के लिए भी एक विशाल व्यासपीठ बनाई गई है। पूरे पंडाल में मैटिंग की गई है, साथ ही सोफा, कुर्सियों की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है, पूरे पंडाल को सीसीटीवी एवं एलईडी टीवी लेस रहेगा ताकि श्रद्धालु कथा का पूरा आनंद ले सकें।


मुख्य पंडाल के बगल में अलग से पंडाल भंडारे के लिए 15 से 20 हजार श्रद्धालु प्रतिदिन प्रसाद ग्रहण करने की व्यवस्था की गई है। पीने का पानी, टॉयलेट एवं विशाल पार्किंग की समुचित व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त मेडिकल कैंप, गीता प्रेस पुस्तक भंडार, फायर ब्रिगेड, पुलिस चौकी एवं 24 घंटे चलने वाले कार्यालय का भी निर्माण किया गया है। कथा स्थल की स्वच्छता, प्लास्टिक प्रतिबंध पर्यावरण संरक्षण के संदर्भ में संदेश देने की कोशिश की गई है। बाहर से आए हुए श्रद्धालुओं के लिए नि:शुल्क आवास, भोजन एवं परिवहन की व्यवस्था की गई है। गोरखपुर एवं आसपास के क्षेत्रों से कथा स्थल के लिए भी नि:शुल्क बसों की व्यवस्था रहेगी।
   पूज्य बापू की इस बहुप्रतीक्षित कथा को लेकर गोरखपुर वासियों में बहुत उत्साह है।


Comments