भजनो की गंगा में भक्तों ने लगाई डूबकी

 


नन्दू मिश्रा के भजनो पर झुमें भक्त



गोरखपुर। अपराजिता एसोसिएशन के तत्वावधान में नन्दू मिश्रा के भजनो पर झुमें भक्त। नवरात्र के अष्टमी शनिवार को श्री श्री दुर्गा पूजा महोत्सव बसंतपुर के द्वारा मां के जगराता का आयोजन किया गया। जिसमें मां के साधक नन्दु मिश्रा ने भजनो की वह गंगा बहाई की भक्त देर रात तक डूबकी लगाते रहे। बसंतपुर स्थित श्री श्री दुर्गा पूजा महोत्सव के 52वां वर्ष के अवसर पर पराजिता एसोसिएशन द्वारा मां भगवती का जगराता का आयोजन किया गया। श्रद्धालु मां के दरबार में पहुंचकर अपनी आस्था व श्रद्धा अर्पित की। शिस्या दिव्या मां ने की सबसे पहले मां का एक भजन से कार्यक्रम की शुरूआत की। फिर नन्दु मिश्रा ने पहले प्रथम देव गणेश का आहवान किया। फिर मां ज्वाला की ज्योति जलाई...। इसके बाद भजनो का यह सिलसिला देर रात तक जारी रहा। कार्यक्रम में पूजा पंडाल के सदस्य बड़ी संख्या में लोग पहुंच कर भजनों की गंगा में खूब डूबकी लगाई।



Comments