ढोल नगाड़ों के बीच कालीबाड़ी से निकली प्रभात फेरी


गोरखपुर। श्री श्री दुर्गा पूजा समिति रेती चौक स्तिथ कालीबाड़ी मंदिर समिति द्वारा महाषष्टी शुक्रवार को एक प्रभात फेरी निकाली गई। फेरी में भक्त माता का गुणगान कर ते चल रहे थे। प्रभात फेरी के साथ मां भगवती को आह्वाहन किया गया। प्रभात फेरी का शुभारंभ महंत रवींद्र दास ने की।


ढोल नगाडों के बीच निकली प्रभात फेरी में माता की जय घोष के साथ वातावरण पूरा भक्ति में हो उठा। सभी भक्त पूजा में शामिल होकर अपनी आस्था व श्रद्धा अर्पित की।


प्रभात फेरी में राजेश चौरसिया, निरंजन जसरपुरिया, मनोज जसरापुरिया, चन्दन अग्रवाल, वैभव अग्रहरि, मंजीत श्रीवास्तव, सच्चिदानन्द शर्मा, मोती लाल चौरसिया, शशांक शुक्ला, गुड्डू गांधी, प्रभात चौरसिया, अंकुर गुप्ता, आदित्य जसरपुरिया, धीरज चौरसिया सहित बड़ी संख्या श्रद्धालु उपस्थित रहे।।


Comments